Etah News: आखिर क्यों अपने ही भाई के खून का प्यासा हुआ शख्स, सोते समय सिर पर वार कर ले ली जान
Etah News: एटा में एक शख्स ने पत्नी के साथ अवैध संबंध के शक में अपने ही भाई जान ले ली। शख्स ने सोते हुए भाई के सिर पर नल के हत्थे से हमला किया। मृतक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
अवैध संबंध का शक और भाई के हाथों ही मारा गया युवक
Etah News: उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक गांव से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी से अवैध संबंध के शक में अपने ही छोटे भाई की हत्या कर दी। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। मृतक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार किया।
पत्नी के साथ अवैध संबंध के शक में भाई की हत्या
मामले की जांच कर रहे अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) धनंजय कुशवाहा ने कहा कि शनिवार और रविवार की दरमियानी रात को जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम वारथर निवासी मुनेंद्र ने सोते हुए अपने छोटे भाई जितेंद्र (25) के सिर पर नल का हत्था मारकर हमला किया। इससे जितेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में जितेंद्र को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया।
ये भी पढ़ें - सहरसा डबल मर्डर: धारदार हथियार से मां-बेटी की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस अधीक्षक धनंजय कुशवाहा ने बताया कि जितेंद्र की हत्या की शिकायत उसके पिता द्वारा दर्ज करवाई गई है। मुनेंद्र का उसकी पत्नी के साथ झगड़ा चल रहा था। मुनेंद्र को शक था कि उसके छोटे भाई जितेंद्र के उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध है। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृश्यता से इस घटना के पीछे यही कारण प्रतीत होता है। पुलिस ने बताया कि भाई की हत्या का आरोप में मुनेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस के साथ श्वान दस्ते तथा फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच कर रही है।
(इनपुट - भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | आगरा (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
आज का मौसम, 18 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में गलन भरी ठंड-घने कोहरे और शीतलहर का कहर, अब बारिश बढ़ाएगी मुसीबत
काम की खबर: गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में इन वाहनों की एंट्री बैन, पढ़ें ट्रैफिक एडवाइजरी
मथुरा में साइबर अपराधी के साथ मुठभेड़, पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार
Ghaziabad: पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल होने के बाद गिरफ्तार, अवैध हथियार और गोकशी का सामान बरामद
भोपाल रेल मंडल से जाने वाली 8 ट्रेनें रद्द, वैष्णो देवी-कटरा और कश्मीर जाना होगा मुश्किल, देखें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited