Agra News: दो दिन भी नहीं टिक पाया टूरिस्टों के लिए बना फेसिलिटी सेंटर, उद्घाटन के 24 घंटे बाद गिरी फॉल्स सीलिंग

आगरा में टूरिस्टों की सुविधा के लिए बने फैसिलिटी सेंटर की फॉल्स सीलिंग उद्घाटन के अगले दिन ही गिर गई। हालांकि इस घटना पर एडीए ने इनकार किया है। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है।

Facility center

आगरा में टूरिस्टों के लिए बना फेसिलिटी सेंटर

Agra News: आगरा में टूरिस्टों के लिए बनाया गया फेसिलिटी सेंटर दो दिन भी नहीं टिक पाया। उद्घाटन के दूसरे दिन ही यहां की फॉल्स सीलिंग गिर गई। इस दौरान सेंटर में कोई टूरिस्ट मौजूद नहीं था, जिसके कारण किसी को कोई चोट नहीं लगी है। हालांकि आगरा विकास प्राधिकरण ने इस घटना से इनकार किया है। एडीए ने इसे 10 लाख रुपये की लागत के साथ बनवाया था। इसका उद्घाटन शनिवार को केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल और मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने किया था।

दो फैलिसिटी सेंटर 20 लाख लागत में बने

ताजमहल के पश्चिमी गेट और शिल्पग्राम पर पर्यटकों की सुविधा के लिए दो फैलिसिटी सेंटर बनाए गए हैं। आगरा विकास प्राधिकरण ने इसका निर्माण करीब 20 लाख रुपये की लागत से कराया है। लेकिन शिल्पग्राम में बना सुविधा केंद्र 24 घंटे भी मजबूती से टिक नहीं पाया। शनिवार को इसके उद्घाटन के बाद रविवार शाम को इसकी फाइबर शीट की फॉल्स सीलिंग के कई टुकड़े गिर पड़े।

घटना का वीडियो वायरल

एडीए उपाध्यक्ष अनीता यादव ने कहा है कि फॉल्स सीलिंग गिरी नहीं है, बल्कि उसे हटाया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र में एसी नहीं था, इसलिए एसी लगाने के लिए फॉल्स सीलिंग को हटाया गया। सुविधा केंद्र की टूटी सीलिंग का वीडियो भी सामने आया है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि इस घटना को लेकर एडीए का कुछ और ही कहना है। इस वीडियो में फर्श पर टूटी हुई फॉल्स सीलिंग नजर आ रही है। जो एडीए के बयान पर सवाल खड़ा कर रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | आगरा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited