होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

आखिर कहां है चूतरटेका मंदिर, जानें किस भगवान से जुड़ा है इस जगह का नाता

गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा के दौरान पड़ने वाले पवित्र स्थलों में से एक चूतरटेका मंदिर भी है। यह मंदिर बहुत पुराना है और इसकी मान्यता भी बहुत है। गोवर्धन पर्वत पर बड़ी संख्या में लोग परिक्रमा के लिए आते है।

Chutarteka templeChutarteka templeChutarteka temple

गोवर्धन में चूतरटेका मंदिर (फोटो साभार- ट्विटर)

मुख्य बातें
  • गोवर्धन का धार्मिक स्थल चूतरटेका मंदिर
  • भगवान कृष्ण और हनुमान से जुड़ी है कथा
  • मंदिर में भक्तों का बैठना शुभ

भारत में ऐसी बहुत सी जगहें है जिनके नाम इतने अजीब है कि आपको उस जगह के पीछे की कहानी जानने की इच्छा तो जरूर होती होगी। ऐसी ही एक जगह का नाम है चूतरटेका। भले ही ये नाम सुनने में अटपटा लगे या बोलने में थोड़ी शर्म महसूस हो, लेकिन असल में यह एक मंदिर का नाम है जिसकी मान्यता भी श्रद्धालुओं में बहुत ज्यादा है। यह मंदिर गोवर्धन में बना हुआ है और जब गोवर्धन का जिक्र आता है तो जरूर से यह मंदिर भगवान कृष्ण से ही जुड़ा हुआ होगा, लेकिन इस मंदिर के मामले में ऐसा कहना पूरी तरह से सही नहीं है। असल में इस मंदिर के पीछे की दो कहानियां मशहूर है इनमें पहली कहानी तो श्री कृष्ण से ही जुड़ी है लेकिन इसकी दूसरी कहानी रामायण काल से जुड़ी है।

शुभ है मंदिर में बैठना

आस्था के प्रतीक गोवर्धन पर्वत पर हजारों लोग परिक्रमा के लिए आते है। ऐसी मान्यता है कि इस पर्वत की परिक्रमा करने वाले लोगों की मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा में बहुत से धार्मिक स्थल आते है इन्हीं में से एक है चूतर टेका मंदिर। जैसा कि इसके नाम से ही स्पष्ट होता है कि इसका मतलब बैठने से है, इस मंदिर में पूजा करने वाले लोगों का यहां थोड़ी देर रुककर बैठना बहुत शुभ माना जाता है। इस मंदिर में भगवान राम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान और राधा-कृष्ण की मूर्तियां स्थापित है। इस मंदिर में हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाकर उनकी पूजा की जाती है।

End Of Feed