आगरा में कारपेट कारोबारी के घर में लगी आग, बेटे की जिंदा जलकर मौत

आगरा में कारपेट कारोबारी के घर में देर रात आग लगने से उसके बेटे की जिंदा जलकर मौत हो गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। जिसके बाद पुलिस ने शव को बाहर निकाला। प्रथम दृष्टया में आग लगने की वजह मंदिर में रखा दीपक बताया जा रहा है।

आगरा में घर में लगी आग (सांकेतिक फोटो)

Agra Fire Incident: आगरा में कारपेट कारोबारी के घर में देर रात आग लग गई। जिसमें उसके बेटे की जिंदा जलकर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया। जिसके बाद पुलिस ने घर के अंदर से शव को बाहर निकाला। प्रथम दृष्टया में बताया जा रहा है कि मंदिर में रखे दीपक से घर में आग लगी है।

आग की लपटों में घिरा बेटा

यह घटना थाना सदर शहीद नगर कावेर विहार कॉलोनी की है। इस हादसे के दौरान कारपेट कारोबारी केजी वशिष्ठ और उनका 35 साल का बेटा भारत वशिष्ठ घर पर अकेले थे। व्यापारी के घर में धुआं होने पर आग लगने का पता चला। घर में आग लगने के बाद बेटे भारत ने पिता को घर से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। जिसके बाद वह दोबारा घर के अंदर गया। इस दौरान वह आग की लपटों में घिर गया और बाहर नहीं निकल पाया।

End Of Feed