Agra News: आगरा में पर्यटकों का टोटा, इन शहरों के लिए बंद हो रही है विमान सेवाएं
Agra News: आगरा से तीन बड़े शहरों के लिए विमान सेवा बंद करने का फैसला लिया गया है। पर्यटन को देखते हुए विमान सेवा बंद करने का ये फैसला हैरान करने वाला है। बता दें कि जयपुर, भोपाल और अहमदाबाद के लिए सेवा बंद की जाएगी।
आगरा से तीन बड़े शहरों की बंद होगी विमान सेवा
Agra News: प्रयागराज के बाद आगरा से भी कई बड़े शहरों के विमान सेवा बंद करने का फैसला लिया गया है। बताया जा रहा है कि आगरा से भी तीन शहरों की फ्लाइट इस माह के अंत तक बंद हो जाएगी। इन फ्लाइटों की अप्रैल बुकिंग भी बंद कर दी गई है। तीन बड़े शहरों के लिए विमान सेवा बंद होने से लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। अगर आप भी अगले महीने आगरा जाने की तैयारी कर रहे या आगरा से किसी और शहर की यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी है। फ्लाइट की बुकिंग करने से पहले आपके लिए जानना जरूरी है कि कहीं आपके शहर की विमान सेवा तो बंद नहीं हो रही है।
इन बड़े शहरों की विमान सेवा होगी बंद
जानकारी के अनुसार, मार्च महीने के अंत में आगरा से राजस्थान की राजधानी जयपुर, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और गुजरात की राजधानी अहमदाबाद के लिए विमान सेवा बंद की जा रही है। बता दें कि जयपुर और अहमदाबाद की विमान सेवा करीब एक साल पहले ही शुरू हुई थी। इंडिगो एयरलाइंस द्वारा समर समय सारणी 26 मार्च तक जारी की जाएगी। ये सारणी 26 अक्टूबर 2024 तक के लिए है। इस दौरान जयपुर, भोपाल और अहमदाबाद की फ्लाइटों को बंद करने की तैयारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि पर्यटन का ऑफ सीजन होने के कारण इन स्थानों की विमान सेवा को बंद किया जा रहा है।
इन शहरों की विमान सेवा जारी
जहां एक तरफ जयपुर, भोपाल और अहमदाबाद के लिए विमान सेवा बंद की जा रही है वहीं दूसरी तरफ लखनऊ, बेंगलुरु और मुबंई के लिए फ्लाइटों का संचालन जारी रहेगा। बता दें कि खोरिया एयरपोर्ट से 6 फ्लाइटों का संचालन किया जा रहा है लेकिन अप्रैल से ये संख्या कम हो जाएगी।
पर्यटन क्षेत्र को होगा नुकसान
आगरा देश के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है। यहां हर साल देश-विदेश से लोग पर्यटन के लिए आते हैं। ऐसे में जयपुर, भोपाल और अहमदाबाद से विमान सेवा बंद होने के बाद होटल और रेस्टोरेंट को भारी नुकसान हो सकता है। होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश चौहान ने विमान सेवा बंद होने के बारे में बात करते हुए कहा कि आगरा में और विमान सेवा की शुरुआत होने की बजाय इसे बंद किया जा रहा है। इससे पर्यटन क्षेत्र को बहुत नुकसान हो सकता है। उन्होंने कहा कि आगरा को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की जरूरत है ताकि पर्यटन को बढ़ावा मिले।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | आगरा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
Kisan Andolan: वैलेंटाइन डे पर किसानों को केंद्र का पैगाम! पंजाब में होगी मुद्दों पर वार्तालाप; क्या बनेगी बात?
कार से मिला था 52 किलो सोना 10 करोड़ नकद, पत्नी को लेकर सौरभ शर्मा फरार; वकील ने रख दी बड़ी डिमांड
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में अबतक कितने करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान? आंकड़ा कर देगा हैरान; दिग्गजों ने भी लगाई डुबकी
CRPF ने ढेर किए थे 18 नक्सली, मारा गया 50 लाख का इनामी चोखा राव; 6 डेडबॉडी ले गए नक्सली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited