Agra Paliwal Park: आगरा में चौपाटी की तर्ज पर पालीवाल पार्क में बनेगी फूड गैलरी, सुबह और शाम खुलेगी लाइब्रेरी

Agra Paliwal Park: ताजनगरी आगरा में अब पालीवाल पार्क पिकनिक प्वाइंट के रूप में विकसित किया जाएगा। पार्क में चौपाटी की तर्ज पर फूड गैलरी बनेगी। जोंस पब्लिक लाइब्रेरी की मरम्मत का काम कराने के साथ ही रंगाई पुताई का काम भी कराया जाए। रोजाना सुबह छह से दस और शाम को पांच से नौ बजे तक यह लाइब्रेरी जनता के लिए खोला जाए।

आगरा का पालीवाल पार्क होगा गुलजार

मुख्य बातें
  • आगरा के पालीवाल पार्क में बनेगी फूड गैलरी
  • लजीज व्यंजनों का स्वाद ले सकेंगे लोग
  • सुबह और शाम को खुलेगी लाइब्रेरी
Agra Paliwal Park: उत्तर प्रदेश के आगरा शहर के बीचोंबीच स्थित पालीवाल पार्क की हालत में सुधार किया जाएगा। पार्क को पिकनिक प्वाइंट के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके साथ ही पार्क में चौपाटी की तर्ज पर फूड गैलरी बनाई जाएगी। अब यहां शाम के समय घूमने आने वाले लोग लजीज व्यंजनों का स्वाद ले सकेंगे। वेंडरों के लिए जगह सुनिश्चित की जाएगी। इसके साथ ही सुबह और शाम में कुछ घंटों के लिए यहां लाइब्रेरी भी खुलेगी। इसको लेकर विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल और मंडलायुक्त अमित गुप्ता ने अधिकारियों के साथ पार्क का निरीक्षण भी किया।
कमिश्नर अमित गुप्ता के अनुसार, नौका विहार स्थल, लक्ष्मण झूला और उसके पीछे की जगह को गार्डन के रूप में विकसित किया जाएगा। करीब डेढ़ घंटे पालीवाल पार्क भ्रमण के दौरान मंडलायुक्त अमित गुप्ता ने स्वच्छता पर भी जोर दिया।

बच्चों के लिए बनेगा पिकनिक स्पॉट

उन्होंने सभी नागरिकों से मदद की अपील की। इसके साथ ही नगर निगम, उद्यान विभाग को भी निर्देशित किया कि पालीवाल पार्क हर हाल में साफ रहना चाहिए। गुप्ता ने कहा कि पालीवाल पार्क एक आदर्श के रूप में विकसित होना चाहिए। विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने कहा कि रात में यहां लोग परिवार समेत घूमने आएं इसके लिए फूड गैलरी बनाई जानी चाहिए। बच्चों के लिए पिकनिक स्पॉट बने। नए कार्यों के अलावा उनकी जगहों पर पाथवे, सीट्स और मार्ग की मरम्मत, रात्रि में मार्ग प्रकाश की व्यवस्था, नौका बिहार के तालाब के पानी को स्वच्छ रखने के साथ-साथ शौचालय और लघुशंकालय बनाने के भी निर्देश दिए हैं।
End Of Feed