Agra: आगरा में खाद की डीलरशिप दिलाने के बहाने ठगी...दो युवकों ने ठगे 1.63 लाख रुपये

Agra News: आगरा में दो युवकों ने खाद की डीलरशिप दिलाने के बहाने कारोबारी को झांसा दिया। दोनों आरोपी कारोबारी से 1.63 लाख रुपये की ठग कर फरार हो गए। इसके अलावा आरोपियों ने जिस मकान में वे खुद रहते थे, वहां भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। एसएसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

खाद की डीलरशिप दिलाने के बहाने लगाया 1.63 लाख का चूना (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • आगरा में खाद की डीलरशिप दिलाने के बहाने कारोबारी से ठगी
  • दो युवकों ने कारोबारी से 1.63 लाख रुपये की ठगी की
  • मकान से भी लाखों रुपये चोरी कर ले गए दोनों युवक

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले की फतेहाबाद तहसील इलाके में खाद और कीटनाशक की डीलरशिप दिलाने के बहाने दो युवकों ने एक कारोबारी को चूना लगा दिया। युवकों ने व्यापारी को झांसा दिया और 1.63 लाख रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दे दिया। वहीं, जानकारी करने पर सामने आया है कि, दोनों युवक जिस घर में किराये पर रहते थे, वहां से भी लाखों रुपये का सामान लेकर फरार हो गए हैं। दोनों पीड़ितों ने थाने के साथ ही एसएसपी को भी शिकायत की है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

संबंधित खबरें

फतेहाबाद के मोहल्ला मिश्रान के रहने वाले प्रमोद कुमार ने एसएसपी को एक शिकायतीपत्र दिया है। इस पत्र के मुताबिक, डीएपी, यूरिया, कीटनाशक की डीलरशिप दिलाने के नाम पर एक की कंपनी के कर्मचारी बनकर दो लोगों ने उनसे तीन बार में 1,63,000 रुपये एक कंपनी के खाते में डलवा लिए।

संबंधित खबरें

आरोपियों ने मकान मालिक के कमरे का ताला तोड़कर की चोरीआरोपियों ने उसे कुछ सामान भी दिलवाया। इसके बाद आरोपियों ने उसे कोई सामान नहीं दिया। इसके अलावा, दोनों कस्बे के बिरला नगर स्थित रुस्तम सिंह के मकान में किराये के कमरे में रहते थे। आरोप है कि, 23 सितंबर को मकान मालिक रुस्तम सिंह के परिवार के लोग घर से बाहर गए थे, इसी दौरान दोनों आरोपियों ने कमरों का ताला तोड़कर संदूक उठा लिया। संदूक में गहनों के साथ 80 हजार रुपये की नकदी भी थी। पीड़ित का आरोप है कि, थाने में शिकायत की गई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जब पीड़ित ने एसएसपी को शिकायत दी तो उनके निर्देश पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

संबंधित खबरें
End Of Feed