Agra: मेहमानों को दिखाया जाएगा मुहब्बत द ताज का विशेष शो, सांस्कृति के बारे में भी बताया जाएगा
G-20 Summit: आगरा में जी-20 के मेहमानों को मुहब्बत द ताज शो भी दिखाने की तैयारी है। ताजमहल के तामीर होने के साथ देश की सांस्कृतिक विरासत को इस शो के जरिए मेहमानों को दिखाया जा सकता है। पहले भी वीआईपी मेहमानों और विदेशी राष्ट्राध्यक्षों के लिए यह शो आयोजित होते रहे हैं। आगरा में फूल सैय्यद चौराहे को जी-20 क्रासिंग के रूप में नई पहचान मिल गई है।
जी -20 के मेहमानों के लिए विशेष शो
मुख्य बातें
- जी-20 के मेहमानों को मुहब्बत द ताज शो भी दिखाने की तैयारी
- पहले भी वीआईपी मेहमानों और विदेशी राष्ट्राध्यक्षों के लिए शो हुए आयोजित
- फूल सैय्यद चौराहे को मिली जी-20 क्रासिंग के रूप में नई पहचान
G-20 Summit: ताजनगरी आगरा में दस से 13 फरवरी तक प्रस्तावित जी-20 समिट के लिए आने वाले जी-20 के प्रतिनिधि मंडल को ताजमहल, आगरा किला, एत्माददौला के साथ कलाकृति में मुहब्बत द ताज शो भी दिखाने की तैयारी हो रही है। ताजमहल के तामीर होने के साथ देश की सांस्कृतिक विरासत को इस शो के जरिए मेहमानों को दिखाया जा सकता है। इसके लिए जी-20 के मेहमानों के लिए स्पेशल शो आयोजित करने का विचार चल रहा है। समिट के दौरान मेहमान रात में भी यहीं रहेंगे, ऐसे में डेढ़ घंटे का स्पेशल शो उनके लिए आयोजित किया जा सकता है। संबंधित खबरें
पहले भी वीआईपी मेहमानों और विदेशी राष्ट्राध्यक्षों के लिए यह शो आयोजित होते रहे हैं। उधर, आगरा में फूल सैय्यद चौराहे को जी-20 क्रासिंग के रूप में नई पहचान मिल गई है। यहां पार्क तैयार होने के साथ ही फव्वारे को भी लगाया गया है। संबंधित खबरें
शाम के समय रंग-बिरंगी रोशनी से जगमग होंगे फव्वारेजी-20 का लोगो और यहां सभी देशों के झंडे लगाने की कवायद शुरू हो गई है। पार्क में लैंड स्केपिंग कर घास और रंग-रंगे फूल लगाकर आकर्षक बनाया गया है। फव्वारे को शाम के समय रंग-बिरंगी रोशनी से जगमग किया जाएगा। आपको बता दें कि जी-20 देशों की बैठक के लिए आगरा को संवारने का कार्य चल रहा है। आगरा विकास प्राधिकरण, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, टोरंट पावर, मेट्रो रेल कारपोरेशन समेत कई विभाग दिन रात काम में जुटे हैं। वीआईपी रोड और फतेहाबाद रोड की सूरत बदलने लगी है।
सेल्फी प्वाइंट से ताज तक ठीक किया जाएगा रास्ताकमिश्नर अमित गुप्ता ने अधिकारियों के साथ विकास कार्यों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने फतेहाबाद रोड को देखा। इसके बाद आई लव आगरा सेल्फी प्वाइंट से लेकर ताजमहल तक रास्ते का निरीक्षण किया। खामियां मिलने पर कमिश्नर ने उन्हें तुरंत ठीक कराने के निर्देश दिए। उधर, एसएन मेडिकल कॉलेज में जी-20 के मेहमानों के लिए बनाए गए सेफ हाउस में 150 डॉक्टर तैनात रहेंगे। 60 घंटे तक सेफ हाउस में विशेषज्ञ चिकित्सक तैनात रहेंगे। इसका रोस्टर भी तैयार हो गया है। एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता के अनुसार, 10 फरवरी की शाम चार बजे से 13 फरवरी की सुबह आठ बजे तक सेफ हाउस में चिकित्सकों की तैनाती रहेगी। सेफ हाउस में ही 24 घंटे एमआरआई और सीटी स्कैन की सुविधा भी रहेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | आगरा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited