Agra: मेहमानों को दिखाया जाएगा मुहब्बत द ताज का विशेष शो, सांस्कृति के बारे में भी बताया जाएगा

G-20 Summit: आगरा में जी-20 के मेहमानों को मुहब्बत द ताज शो भी दिखाने की तैयारी है। ताजमहल के तामीर होने के साथ देश की सांस्कृतिक विरासत को इस शो के जरिए मेहमानों को दिखाया जा सकता है। पहले भी वीआईपी मेहमानों और विदेशी राष्ट्राध्यक्षों के लिए यह शो आयोजित होते रहे हैं। आगरा में फूल सैय्यद चौराहे को जी-20 क्रासिंग के रूप में नई पहचान मिल गई है।

जी -20 के मेहमानों के लिए विशेष शो

मुख्य बातें
  • जी-20 के मेहमानों को मुहब्बत द ताज शो भी दिखाने की तैयारी
  • पहले भी वीआईपी मेहमानों और विदेशी राष्ट्राध्यक्षों के लिए शो हुए आयोजित
  • फूल सैय्यद चौराहे को मिली जी-20 क्रासिंग के रूप में नई पहचान

G-20 Summit: ताजनगरी आगरा में दस से 13 फरवरी तक प्रस्तावित जी-20 समिट के लिए आने वाले जी-20 के प्रतिनिधि मंडल को ताजमहल, आगरा किला, एत्माददौला के साथ कलाकृति में मुहब्बत द ताज शो भी दिखाने की तैयारी हो रही है। ताजमहल के तामीर होने के साथ देश की सांस्कृतिक विरासत को इस शो के जरिए मेहमानों को दिखाया जा सकता है। इसके लिए जी-20 के मेहमानों के लिए स्पेशल शो आयोजित करने का विचार चल रहा है। समिट के दौरान मेहमान रात में भी यहीं रहेंगे, ऐसे में डेढ़ घंटे का स्पेशल शो उनके लिए आयोजित किया जा सकता है।

संबंधित खबरें

पहले भी वीआईपी मेहमानों और विदेशी राष्ट्राध्यक्षों के लिए यह शो आयोजित होते रहे हैं। उधर, आगरा में फूल सैय्यद चौराहे को जी-20 क्रासिंग के रूप में नई पहचान मिल गई है। यहां पार्क तैयार होने के साथ ही फव्वारे को भी लगाया गया है।

संबंधित खबरें

शाम के समय रंग-बिरंगी रोशनी से जगमग होंगे फव्वारेजी-20 का लोगो और यहां सभी देशों के झंडे लगाने की कवायद शुरू हो गई है। पार्क में लैंड स्केपिंग कर घास और रंग-रंगे फूल लगाकर आकर्षक बनाया गया है। फव्वारे को शाम के समय रंग-बिरंगी रोशनी से जगमग किया जाएगा। आपको बता दें कि जी-20 देशों की बैठक के लिए आगरा को संवारने का कार्य चल रहा है। आगरा विकास प्राधिकरण, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, टोरंट पावर, मेट्रो रेल कारपोरेशन समेत कई विभाग दिन रात काम में जुटे हैं। वीआईपी रोड और फतेहाबाद रोड की सूरत बदलने लगी है।

संबंधित खबरें
End Of Feed