Agra Summit: आगरा के शिल्पहाट में मेहमानों को हुनर दिखाएंगे शिल्पकार, अपनी कला से तैयार आइटम की ब्रांडिंग…

Agra G20 summit 2023: जी-20 के लिए आने वाले मेहमानों के स्वागत के लिए आगरा पूरी तरह से सजकर तैयार है। तीन दिनों तक मेहमान आगरा में ठहरेंगे। कॉन्फ्रेंस के अलावा ताजमहल और आगरा किले का दीदार करेंगे। इसके अलावा प्रतिनिधिमंडल शिल्पग्राम में शिल्प हाट में जाएगा। शिल्पकार जी-20 देशों से आने वाले मेहमानों को अपना हुनर दिखाएंगे।

शिल्पग्राम में शिल्पी दिखाएंगे अपनी कला से तैयार किए गए आइटम

मुख्य बातें
  • जी-20 के मेहमानों के स्वागत में जगमगा उठाआगरा
  • मेहमानों को अपना हुनर दिखाएंगे शिल्पकार
  • शिल्पग्राम में शिल्प हाट सजा, शिल्पी दिखाएंगे आइटम


Agra G20 summit 2023: पहली बार जी-20 देशों की मेजबानी भारत को मिली है। ऐसे में दुनिया की नजर आगरा पर है। 11 और 12 फरवरी को महिला सशक्तीकरण पर कॉन्फ्रेंस का आयोजन होगा। कॉन्फ्रेंस में महिला एवं बाल विकास से जुड़ीं 20 देशों की महिला नेत्रियां, सचिव और वक्ता समेत 150 प्रतिनिधिमंडल शामिल होगा। आगरा में मेहमानों के लिए शहर सजकर तैयार है। प्रतिनिधि मंडल ताजमहल और आगरा किले का भी दीदार करेगा। वहीं, आगरा में शिल्पग्राम में शिल्प हाट बनाया है। यहां 50 शिल्पकारों को बुलाया गया है। यह जी-20 देशों से आने वाले मेहमानों को अपना हुनर दिखाएंगे। पर्यटन विभाग की तरफ से ताजमहल पूर्वी गेट से कुछ दूरी पर स्थित शिल्पग्राम में शिल्प हाट सजाया जा रहा है।

शिल्पग्राम में 50 दुकानें तैयार की जा रहीं हैं। इनमें शिल्पी अपनी कला से तैयार किए गए आइटमों के साथ मौजूद होंगे। स्टॉलों में मार्बल, पेठा, लेदर, जरदोजी, कांच, पच्चीकारी, इमीटेशन ज्वैलरी की होंगी। जब शिल्पहाट में मेहमान पहुंचेंगे तो शिल्पी इन्हें अपनी कला से तैयार किए गए आइटमों को दिखाएंगे।

चार दिन तक आगरा की ब्रांडिंग शिल्पग्राम में जी-20 प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के लिए चार दिन तक आगरा की ब्रांडिंग और आसपास के उत्पादों को शोकेस करने के लिए मिनी ताज महोत्सव भी लगाया जाएगा, जहां जी-20 देशों के मेहमान खरीदारी कर सकेंगे। कमिश्नर अमित गुप्ता के अनुसार, ताजमहल के पूर्वी गेट पर शिल्पग्राम में हस्तशिल्प उत्पादों का प्रदर्शन करने के साथ इन उत्पादों को बनते हुए भी दिखाया जाएगा।

End Of Feed