Agra News: छात्रा के साथ दुष्कर्म, फ्री सिलाई मशीन के लालच में लुटी आबरू
ताजनगरी आगरा में मुफ्त सिलाई मशीन दिलाने के नाम पर एक युवक ने छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
आगरा में छात्रा से रेप
आगरा: ताजनगरी आगरा में एक छात्रा के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया है। आधार कार्ड पर मुफ्त में सिलाई मशीन दिलाने का झांसा देकर हाईस्कूल की छात्रा से युवक ने रेप किया। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके फरार हो गया। फिलहाल, पुलिस ने आरोपित के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए तलाश शुरू कर दी है।
आरोपी ने बनाए बहाने
पीड़ित लड़की फतेहपुर सीकरी के एक गांव की रहने वाली है। परिजनों ने बताया कि 18 वर्षीय उनकी बेटी कक्षा 10 की छात्रा है। नगला रहने वाले नहना ने तीन छात्राओं को मुफ्त में सिलाई मशीन दिलाने का झांसा दिया था। बताया कि बुधवार को वह उनकी बेटी समेत तीनों लड़कियों को एक टेंपो से बैठाकर कस्बा में लेकर आया। तीनों छात्राएं टेंपो से थी और आरोपी दोपहिया वाहन से आया था। कस्बे में आकर उसने दो छात्राओं को बहाने बनाते हुए कहा कि आज तुम्हारा काम नहीं हो सकेगा। उसके कहने पर दोनों टेंपो में बैठकर लौट गईं। 18 वर्षीय छात्रा से कहा कि यहां जन सुविधा केंद्र पर सर्वर काम नहीं कर रहा। दूसरे जनसुविधा केंद्र पर जाकर फार्म भरवाकर कार्रवाई करा देगा।
खेत में लाकर रेप
इसी बहाने वह छात्रा को दोपहिया वाहन से दूसरे गांव ले गया। आरोप है कि खेत में ले जाकर छात्रा के साथ जबरन दुष्कर्म किया और उसे सड़क पर छोड़कर भाग निकला। पीड़िता ने घर पहुंचकर परिजनों को अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। बेटी के साथ हुई घटना को लेकर थाने पर पहुंचे और आरोपी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराया। डीसीपी पश्चिम सोनम कुमार और एसीपी पूनम सिरोही ने इंस्पेक्टर धर्मेंद्र दहिया के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपित नहना की तलाश में दबिश दी जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | आगरा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
नई दिल्ली सीट पर केजरीवाल से होगा संदीप दीक्षित का मुकाबला! कांग्रेस नेता बोले-AAP नेता के पास हमारे सवालों का जवाब नहीं
Punjab-Haryana Cold Wave: हरियाणा-पंजाब में ठंड ने मचाई हाय तौबा, तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस; सर्द रातें जीना करेंगी हराम
Delhi-NCR Cold: दिल्ली-NCR में सर्दी का कहर, तापमान ने तोड़े रिकॉर्ड! शीतलहर हालत करेगी खराब
गुवाहाटी रेलवे स्टेशन और गौहाटी विश्वविद्यालय में बम ब्लास्ट की धमकी, ईमेल में दहशतगर्दों ने लिखी ये बात
कानपुर IIT छात्रा से ACP ने किया रेप, शादी की बात छिपाकर किया कांड; अब हुआ ये काम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited