Agra Golden Card: आगरा में बनेगा सेहत का गोल्डन कार्ड, आम जनता को मिलेंगे इसके ये बड़े फायदे
Agra Golden Card: आगरा में गरीब लोगों के गोल्डन कार्ड बनाए जाएंगे। आगरा के सभी सरकारी, बड़े अस्पताल, 30 पीएचसी, 18 सीएचसी पर गोल्डन कार्ड बनाने का स्वास्थ्य विभाग ने इंतजाम किया है। सभी जगहों पर एक प्रशिक्षित कर्मचारी को तैनात किया गया है। इसके लिए 31 जनवरी तक यह अभियान चलाया जा रहा है।

आगरा के इन अस्पतालों में बनेंगे गोल्डन कार्ड (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- आगरा के 45 अस्पतालों में बनेंगे गोल्डन कार्ड
- सभी जगहों पर एक प्रशिक्षित कर्मचारी रहेगा तैनात
- कार्ड से गरीबों का इलाज फ्री में होगा
अगर लिस्ट में नाम पाए जाते हैं तो तुरंत कार्ड बना दिया जाएगा। ऐसे ही आयुष्मान योजना से सम्बद्ध किए गए निजी अस्पतालों को भी कनेक्ट किया गया है। ऐसे 41 अस्पतालों में आरोग्य मित्र तैनात किए गए हैं। वंचित लोग आरोग्य मित्रों के पास जाकर लिस्ट में अपना नाम चेक करा सकते हैं।
गरीबों की मदद करें जानकार लोगलिस्ट में शामिल करीब 60 फीसदी लोग विभाग को मिल ही नहीं रहे हैं। इसके लिए 31 जनवरी तक यह अभियान चलाया जा रहा है। योजना के नोडल अधिकारी डॉ. सुखेश गुप्ता ने कहा है कि पढ़े-लिखे जानकार लोग गरीबों की मदद करें। इसके साथ ही आसपास या जानने वाले गरीब लोगों से गोल्डन कार्ड की जानकारी करें। यदि उनका कार्ड नहीं बना है तो उन्हें इन केंद्रों पर कार्ड बनवाने के लिए भेज सकते हैं। लिस्ट में उनका नाम हो सकता है। ऐसा होने पर उन्हें हर वर्ष पांच लाख रुपये का बीमा मिल जाएगा। गरीबों का इलाज फ्री में हो पाएगा।
यहां बनाए जाएंगे गोल्डन कार्डआगरा के जिला अस्पताल, लेडी लॉयल, एसएन मेडिकल कॉलेज, मानसिक स्वास्थ्य संस्थान, एपेक्स हॉस्पिटल मंडी समिति, ब्लॉसम सुपर स्पेशिलिटी खंदारी, जीआर अस्पताल बरौली अहीर, सेंटर फॉर साइट भगवान टाकीज, गोयल हॉस्पिटल ट्रांस यमुना, जय हॉस्पिटल भगवान टाकीज में कार्ड बनाए जाएंगे। इसके अलावा, जावित्री देवी हॉस्पिटल अर्जुन नगर, कैलाश कांता हॉस्पिटल शहीद नगर, जीवन ज्योति अस्पताल बोदला, मूलचंद मेडिसिटी अरतौनी, नेत्र ज्योति नेहरू नगर, नवदीप हॉस्पिटल शाहगंज, निधि आई हॉस्पिटल शाहगंज और ओम मेडिकल कांपलेक्स खंदारी में कार्ड बनाए जाएंगे।
इन अस्पतालों में बनेंगे गोल्डन कार्डपुरुषोत्तम दास सावित्री हॉस्पिटल सिकंदरा, रवि हॉस्पिटल दिल्ली गेट, विम्स हॉस्पिटल चर्च रोड, आरके हॉस्पिटल ताजगंज, सरकार नर्सिंग होम दिल्ली गेट, सार्थक नर्सिंग होम कमलानगर, शकुंतला देवी नर्सिंग होम फतेहाबाद, श्रीकृष्णा हॉस्पिटल ट्रांस यमुना, परमहंस योगानंद अस्पताल सिकंदरा, स्पर्श मल्होत्रा हॉस्पिटल खंदारी, उपाध्याय हॉस्पिटल शहीद नगर, यशवंत हॉस्पिटल न्यू आगरा, पारिक हॉस्पिटल, आगरा हार्ट सेंटर रामनगर कालोनी, प्रभा हॉस्पिटल सिकंदरा, एसएस हॉस्पिटल हरीपर्वत, बीएम मेडिकल कमला नगर, एसआर मेडिकल इंस्टीट्यूट नामनेर, नेत्र भवन लेजर साइट बोदला, पीपुल्स हॉस्पिटल जवाहर नगर, आरपी मेडिकेयर गांधी नगर, प्रियांशु हॉस्पिटल फतेहाबाद रोड, चौहान हॉस्पिटल कालिंदी विहार, जेके हॉस्पिटल शहीद नगर, अग्रवाल हॉस्पिटल कमलानगर, बोना हॉस्पिटल शमसाबाद, उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल सिकंदरा में कार्ड बनेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | आगरा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

Delhi NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में मौसम में अचानक बदलाव, पहाड़ी इलाकों में 'बर्फबारी' का असर

अबू आजमी की 'औरंगजेब' वाले बयान को लेकर मुश्किलें बढ़ीं, शिवसेना प्रवक्ता ने दर्ज कराई शिकायत

Delhi News: केजरीवाल सरकार के स्वास्थ्य विभाग की CAG रिपोर्ट पर PAC करेगी समीक्षा बोले दिल्ली विधानसभा स्पीकर

Bageshwar Dham: बुंदेलखंड के बारे में क्या बोल गए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, कर दी तारी...

मुंबई-गोरखपुर फ्लाइट अचानक वाराणसी एयरपोर्ट पर लैंड, पैसेंजर्स में मची अफरा-तफरी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited