आगरा के 5लाख बुजुर्गों के लिए अच्छी खबर, नगर निगम बनाएगा सीनियर सिटीजन क्लब, गेम्स के साथ मिलेंगी मेडिकल फैसिलिटी
Agra Senior Citizen Club: ताजनगरी आगरा के पांच लाख बुजुर्गों के लिए क्लब बनाए जाएंगे। आवासीय क्षेत्रों में सीनियर सिटीजन क्लब बनेंगे। इनमें खेल-मनोरंजन के साथ बुजुर्गों के लिए मेडिकल की भी सुविधा होगी। आगरा नगर निगम शहर में पांच सीनियर सिटीजन क्लब की स्थापना करेगा। इसके लिए धनराशि की व्यवस्था राज्य स्मार्ट सिटी योजना के माध्यम से की जाएगी।



आगरा में पांच लाख बुजुर्गों के लिए बनेंगे सीनियर सिटीजन क्लब (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- आगरा में पांच लाख बुजुर्गों के लिए अच्छी खबर, बनाए जाएंगे क्लब
- सरकार बुजुर्गों को देगी सीनियर सिटीजन केयर सेंटर की सुविधा
- आगरा में पांच सीनियर सिटीजन क्लब की स्थापना होगी
Agra Senior Citizen Club: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में पांच लाख बुजुर्गों के लिए यूपी सरकार सीनियर सिटीजन केयर सेंटर या (सीनियर सिटीजन क्लब) की सुविधा देगी। यह सुविधा उत्तर प्रदेश के सभी 17 नगर निगमों में दी जाएगी। राज्य स्मार्ट सिटी योजना के माध्यम से धनराशि की व्यवस्था होगी। इसके तहत आगरा नगर निगम शहर में पांच सीनियर सिटीजन क्लब की स्थापना करेगा। पिछले दिनों लखनऊ में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ बैठक में सभी नगर निगम में सीनियर सिटीजन केयर सेंटर (सीनियर सिटीजन क्लब) स्थापित करने के निर्देश दिए थे। आवासीय क्षेत्रों में सीनियर सिटीजन क्लबों की स्थापना की जाएगी। जहां आबादी ज्यादा हो। ताकि बुजुर्गों को क्लब तक पहुंचने के लिए ज्यादा दूरी तय ना करनी पड़े।
इसके लिए नगर निगम के अफसर उन्हीं इलाकों में जमीन की तलाश कर रहे हैं। इनमें नगर निगम के स्वामित्व या अन्य किसी सरकारी जमीन का भी लेखाजोखा तैयार हो रहा है। ताजनगरी आगरा में करीब 4.75 लाख बुजुर्ग हैं, जिन्हें इस योजना का फायदा मिलेगा।
क्लब निर्माण पर करीब 30 लाख खर्च आएगानगर निगम के अधिकारियों के अनुसार, केयर सेंटर की जमीन के अलावा इसके निर्माण पर करीब 30 लाख रुपये तक खर्च किए जाएंगे। यह खर्च राज्य स्मार्ट सिटी योजना के तहत खर्च होगा। यहां निर्मित भवन के साथ-साथ खुली जगह भी छोड़ी जाएगी, जिससे बुजुर्ग अपनी सहूलियत के हिसाब से जहां भी जाएं बैठ सकें। खास बात यह है कि यहां आने वाले किसी बुजुर्ग को कोई शुल्क नहीं देने होगा।
सीनियर सिटीजन क्लबों में समाचार पत्र, मैगजीन और धार्मिक पुस्तकें होंगीआगरा में बनने वाले सीनियर सिटीजन क्लबों में बुजुर्गों के पढ़ने के लिए रोजाना के समाचार पत्र, मैगजीन, धार्मिक पुस्तकें आदि यहां मिलेंगी। यहां इंडोर खेलों में कैरम, लूडो, शतरंज आदि की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा टीवी सैट भी होगा। खास बात यह होगी यहां उनकी स्वास्थ्य समस्याओं के समाधान की कोशिश होगी। यहां कुछ कर्मचारी तैनात किए जाएंगे, जो उनकी सुविधाओं का ध्यन रखेंगे। नगर आयुक्त निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि संपत्ति और निर्माण विभाग के अफसरों की टीम बनाई है, जो जमीन की तलाश कर रही है। दो जगहों पर उपयुक्त जमीन मिल भी गई है। जल्द ही इनका कार्य शुरू किया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | आगरा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
गाजियाबाद में अंसल ग्रुप के खिलाफ Fir, धोखाधड़ी, विश्वासघात करने के आरोप; जानें क्या है माजरा
'...धनंजय मुंडे फिर बनेंगे मंत्री', शिवसेना (UBT) ने इस्तीफे को बताया नाटक
हमीरपुर में 2 ट्रकों की भीषण भिडंत, धू-धूकर लगी आग; जिंदा जल गया ड्राइवर
'नीतीश कुमार को मैंने दो बार सीएम बनाया'; लालू को मुख्यमंत्री बनाने वाले बयान के बाद आया तेजस्वी यादव का जवाब
केदारनाथ में बनेगा रोपवे, तो क्या कुछ बदल जाएगा? किन श्रद्धालुओं को होगा सबसे अधिक लाभ; जानें सबकुछ
'दो बार फेल होने वाला व्यक्ति PM कैसे बन सकता है...?': राजीव गांधी पर मणिशंकर अय्यर का चौंकाने वाला बयान-Video
NZ vs SA: सेमीफाइनल में केन विलियमसन ने रचा इतिहास, तोड़ दिया अपने पूर्व कप्तान का रिकॉर्ड
गाजियाबाद में अंसल ग्रुप के खिलाफ Fir, धोखाधड़ी, विश्वासघात करने के आरोप; जानें क्या है माजरा
SSC Stenographer Result 2024: घोषित हुए एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी परीक्षा के परिणाम, ssc.gov.in पर ऐसे करें चेक
Amarnath Yatra: बाबा बर्फानी के भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस दिन से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, जानिए पूरा शेड्यूल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited