आगरा के 5लाख बुजुर्गों के लिए अच्छी खबर, नगर निगम बनाएगा सीनियर सिटीजन क्लब, गेम्स के साथ मिलेंगी मेडिकल फैसिलिटी

Agra Senior Citizen Club: ताजनगरी आगरा के पांच लाख बुजुर्गों के लिए क्लब बनाए जाएंगे। आवासीय क्षेत्रों में सीनियर सिटीजन क्लब बनेंगे। इनमें खेल-मनोरंजन के साथ बुजुर्गों के लिए मेडिकल की भी सुविधा होगी। आगरा नगर निगम शहर में पांच सीनियर सिटीजन क्लब की स्थापना करेगा। इसके लिए धनराशि की व्यवस्था राज्य स्मार्ट सिटी योजना के माध्यम से की जाएगी।

आगरा में पांच लाख बुजुर्गों के लिए बनेंगे सीनियर सिटीजन क्लब (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • आगरा में पांच लाख बुजुर्गों के लिए अच्छी खबर, बनाए जाएंगे क्लब
  • सरकार बुजुर्गों को देगी सीनियर सिटीजन केयर सेंटर की सुविधा
  • आगरा में पांच सीनियर सिटीजन क्लब की स्थापना होगी

Agra Senior Citizen Club: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में पांच लाख बुजुर्गों के लिए यूपी सरकार सीनियर सिटीजन केयर सेंटर या (सीनियर सिटीजन क्लब) की सुविधा देगी। यह सुविधा उत्तर प्रदेश के सभी 17 नगर निगमों में दी जाएगी। राज्य स्मार्ट सिटी योजना के माध्यम से धनराशि की व्यवस्था होगी। इसके तहत आगरा नगर निगम शहर में पांच सीनियर सिटीजन क्लब की स्थापना करेगा। पिछले दिनों लखनऊ में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ बैठक में सभी नगर निगम में सीनियर सिटीजन केयर सेंटर (सीनियर सिटीजन क्लब) स्थापित करने के निर्देश दिए थे। आवासीय क्षेत्रों में सीनियर सिटीजन क्लबों की स्थापना की जाएगी। जहां आबादी ज्यादा हो। ताकि बुजुर्गों को क्लब तक पहुंचने के लिए ज्यादा दूरी तय ना करनी पड़े।

इसके लिए नगर निगम के अफसर उन्हीं इलाकों में जमीन की तलाश कर रहे हैं। इनमें नगर निगम के स्वामित्व या अन्य किसी सरकारी जमीन का भी लेखाजोखा तैयार हो रहा है। ताजनगरी आगरा में करीब 4.75 लाख बुजुर्ग हैं, जिन्हें इस योजना का फायदा मिलेगा।

क्लब निर्माण पर करीब 30 लाख खर्च आएगानगर निगम के अधिकारियों के अनुसार, केयर सेंटर की जमीन के अलावा इसके निर्माण पर करीब 30 लाख रुपये तक खर्च किए जाएंगे। यह खर्च राज्य स्मार्ट सिटी योजना के तहत खर्च होगा। यहां निर्मित भवन के साथ-साथ खुली जगह भी छोड़ी जाएगी, जिससे बुजुर्ग अपनी सहूलियत के हिसाब से जहां भी जाएं बैठ सकें। खास बात यह है कि यहां आने वाले किसी बुजुर्ग को कोई शुल्क नहीं देने होगा।

End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें

Follow Us:
End Of Feed