रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज, आगरा कैंट से अहमदाबाद के बीच दो ट्रेनें और बढ़ीं, अमजेर के लिए तीन स्पेशल गाड़ियां

Indian Railway: भारतीय रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। रेलवे ने ताजनगरी आगरा से गुजरात के अहमदाबाद के बीच दो और ट्रेनें बढ़ाई हैं। इससे यात्रियों का सफर आसान हो जाएगा। इसके अलावा रेलवे ने अजमेर शरीफ में होने वाले ख्वाजा गरीब नवाज के सालाना उर्स में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

Agra Indian Railway

आगरा कैंट से अहमदाबाद के बीच दो ट्रेनें और चलेंगी

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • आगरा से गुजरात जाने वाले रेल यात्रियों के लिए राहत
  • आगरा कैंट से गुजरात के अहमदाबाद के बीच चलेंगी दो और ट्रेनें
  • अजमेर शरीफ के लिए चलेगी उर्स स्पेशल ट्रेन

Indian Railway: उत्तर प्रदेश के आगरा से गुजरात जाने वाले रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। रेलवे ने दो ट्रेनों के अतिरिक्त फेरों के संचालन का एलान किया है। इसके साथ ही रेलवे ने श्रद्धालुओं के लिए उर्स स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। ताकि उर्स में जाने वाले जायरीनों को परेशानी का सामना न करना पड़े। पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव के अनुसार, गाड़ी सं. 04165/04166 आगरा कैंट-अहमदाबाद-आगरा कैंट साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष ट्रेन एक मार्च से 29 मार्च तक आगरा कैंट से हर बुधवार और 2 मार्च से 30 मार्च तक हर गुरुवार को अहमदाबाद से चलेगी।

इसके अलावा भारतीय रेलवे ने गाड़ी संख्या 04167/04168 आगरा कैंट-अहमदाबाद-आगरा कैंट साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष ट्रेन चलाने का एलान किया है। ट्रेन आगरा कैंट से पांच मार्च से 26 मार्च तक हर रविवार और अहमदाबाद से 6 मार्च से 27 मार्च तक हर सोमवार को चलेगी।

उर्स स्पेशल ट्रेन चलाने का रेलवे ने किया एलानउधर, रेलवे ने उर्स स्पेशल ट्रेन चलाने का भी एलान किया है। पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव के मुताबिक, गाड़ी संख्या 09663/09664 मदार-आसनसोल उर्स स्पेशल ट्रेन मदार से 28 जनवरी शनिवार को और आसनसोल से 30 जनवरी सोमवार को रवाना होगी। मदार से दोपहर एक बजे चलने वाली ट्रेन शाम 6:50 बजे आगरा फोर्ट स्टेशन पहुंचेगी। आसनसोल से दोपहर 1:40 बजे चलने वाली ट्रेन अगले दिन शाम 6.40 बजे आगरा फोर्ट स्टेशन पर पहुंचेगी। दूसरी उर्स स्पेशल ट्रेन नं. 03021/03022 हावड़ा-दुरई-आसनसोल एक्सप्रेस हावड़ा से 26 जनवरी को रात 12:15 बजे चलेगी और दुरई से 28 जनवरी रात 12:15 बजे चलेगी।

यूपी में इन स्टेशनों पर रुकेगी स्पेशल ट्रेनहावड़ा से चलने वाली ट्रेन गुरुवार 26 जनवरी को दोपहर एक बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर 12:25 बजे आगरा फोर्ट पहुंचेगी। 28 जनवरी को दुरई से चलने वाली ट्रेन रात 12:15 बजे चलकर सुबह 7:45 बजे आगरा फोर्ट स्टेशन पहुंचेगी। इसके अलावा रेलवे गाड़ी संख्या 05285/05286 बरौनी-अजमेर उर्स स्पेशल ट्रेन भी चलाएगा। ट्रेन बरौनी से 26 जनवरी को और अजमेर से 31 जनवरी को संचालित होगी। हावड़ा-अजमेर उर्स स्पेशल ट्रेन यूपी के प्रयागराज, फतेहपुर, कानपुर सेंट्रल, इटावा, टूंडला, आगरा फोर्ट, स्टेशन पर रुकेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | आगरा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited