मथुरा में चोरों ने भाजपा नेता के घर को बनाया निशाना, देवी-देवताओं की प्रतिमा समेत लाखों का सामान चोरी
Mathura News: यूपी के मथुरा में चोरों ने इस बार भाजपा नेता के घर को अपना निशाना बनाया और उनके मंदिर से देवी-देवताओं की प्रतिमा के साथ कई कीमती सामान पर अपना हाथ साफ किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मथुरा में चोरों ने भाजपा नेता के घर को बनाया निशाना
Mathura News: उत्तर प्रदेश के मथुरा में चोरी की वारदात बढ़ती जा रही हैं। लोगों के घरों में चोरी की घटनाओं के बाद अब नेताओं के घरों को चोर अपना निशाना बना रहे हैं। हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता के घर में चोरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपियों द्वारा भाजपा नेता के घर में बने मंदिर से देवी-देवताओं की प्रतिमा सहित चांदी की 11 प्लेट व अन्य कीमती सामान चोरी किया गया। चोरी की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की गई।
भाजपा नेता के घर में चोरी
गोविंद नगर थाना के प्रभारी देवपाल सिंह पुंडीर ने बताया कि चोरी की यह घटना शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी देर रात को हुई। घटना चौक बाजार में भाजपा की महानगर शाखा के महामंत्री प्रदीप गोस्वामी के घर की है। पुलिस अधिकारी ने बताया की अज्ञात लोगों ने चोरी की इस वारदात को तब अंजाम दिया जब वह अपने परिवार के साथ ऊपरी मंजिल पर अपने कमरे में सो रहे थे।
उन्होंने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति निचली मंजिल पर बने मंदिर में दाखिल हुआ और चांदी की देवी-देवताओं की प्रतिमाएं, पांच गाय, चार श्रीयंत्र और 11 प्लेट आदि चोरी करके ले गया। थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा घर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई तो एक व्यक्ति वहां से सामान लेकर जाता दिखाई दिया है। पुलिस उस व्यक्ति की पहचान करते उसका पता लगाने का प्रयास कर रही है।
(इनपुट - भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। आगरा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
केरल में भीषण हादसा, 34 लोगों से भरी बस खाई में गिरी, 3 की मौत
आज का मौसम, 06 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी, हिमाचल और दिल्ली में बरसेंगे बादल; जानें मौसम का हाल
Tirupati में दर्दनाक हादसा, एंबुलेंस ने मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं को मारी टक्कर, दो की मौत
Chandigarh Building Collapsed: चंडीगढ़ में टला बड़ा हादसा, सेक्टर 17 में ढही जर्जर इमारत, कोई हताहत नहीं
Delhi के संगम विहार में गैंगवार, एक घंटे तक चले खूनी खेल में 3 लोग घायल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited