Agra News: आगरा से ग्वालियर तक बनेगा ग्रीन एक्सप्रेस-वे, दिल्ली नहीं रहेगी दूर, इन एक्सप्रेस-वे से होगा कनेक्ट
Green Expressway: अब मध्यप्रदेश के ग्वालियर से आगरा का सफर और भी आसान होने वाला है। ग्लावलियर से ताजनगरी आगरा तक ग्रीन एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जाएगा। इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण से दिल्ली दूर नहीं रहेगी। एक्सप्रेसवे के लिए डीपीआर तैयार की जा रही है। ग्रीन एक्सप्रेस-वे इटावा में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे, लखनऊ में आगरा एक्सप्रेस-वे और कोटा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से कनेक्ट होगा।
आगरा से ग्वालियर तक ग्रीन एक्सप्रेस-वे का होगा निर्माण
- आगरा से ग्वालियर तक बनेगा ग्रीन एक्सप्रेस-वे
- एक्सप्रेस-वे निर्माण के बाद दूर नहीं होगी दिल्ली
- एक्सप्रेसवे के लिए डीपीआर की जा रही तैयार
गडकरी ने कहा कि इसके निर्माण के लिए डीपीआर बन रही है। गडकरी ने कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से कहा कि एक्सप्रेस-वे के आसपास औद्योगिक क्लस्टर बनाए जाएं, ताकि राज्य के विकास को और गति मिल सके। ग्रीन एक्सप्रेस-वे इटावा में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे, लखनऊ में आगरा एक्सप्रेस-वे और कोटा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से कनेक्ट होगा।
आगरा-ग्वालियर फोरलेन की 200 करोड़ खर्च से होगी मरम्मतइसी साल काम शुरू होने के आसार हैं। इसके साथ ही 95 किलोमीटर लंबे आगरा-ग्वालियर फोरलेन की 200 करोड़ खर्च करके मरम्मत का भी काम कराया जाएगा। 520 करोड़ से बनगॉय खास से ओरछा तिगैला तक 18 किमी फोरलेन बाईपास का निर्माण किया जाएगा। यह काम इसी वर्ष शुरू हो जाएगा। इसके बाद यूपी के झांसी, ललितपुर, छतरपुर, सागर और खजुराहो का आवागमन सुलभ हो जाएगा। 41 किमी घूमने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। लोगों का एक घंटे का समय बचेगा।
फाइव स्टार होटल जैसे बनेंगे बुंदेलखंड के बस स्टेशनगडकरी ने मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से दिए गए 937 करोड़ के रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) और अंडरब्रिज (आरयूबी) के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी। इस दौरान गडकरी ने कहा कि दतिया में गैस स्टेशन बनेगा। यहां पर लोगों को पेट्रोल, डीजल के अलावा इलेक्ट्रिक चार्जिंग की सुविधा भी मिलेगी। बड़े फूड मॉल बनाने के साथ ही लैंड स्केपिंग (भू सुदर्शनीकरण) भी कराया जाएगा। उन्होंने यहा भी कहा कि मध्यप्रदेश और बुंदेलखंड के बस स्टेशन का प्रस्ताव बनाकर भेजिए ताकि फाइव स्टार होटल जैसे बस स्टेशन बनाकर दिए जाएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | आगरा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
उत्तर भारत में गलन भरी ठंड-घने कोहरे और शीतलहर का कहर, अब बारिश बढ़ाएगी मुसीबत
दोस्ती शर्मसार! नाबालिग से उनके अपने दोस्तों ने की गंदी हरकतें, मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज
कल का मौसम 19 January 2025: शीतलहर बारिश बर्फबारी लेकर आएगी आफत, ओलावृष्टि कोहरे से नहीं मिलेगी राहत; संडे को बड़ा अलर्ट
महाराष्ट्र के अमरावती में इंसानियत शर्मसार, जादू टोना के शक में महिला की पिटाई; जबरन पिलाया पेशाब
ग्रेटर नोएडा की केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग; उठी ऊंची-ऊंची लपटें; दमकल की 25 गाड़ियों ने पाया काबू
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited