हाथरस सड़क हादसा, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की रोडवेज बसों की भिड़ंत, 1 की मौत और 17 घायल
Hathras Road Accident: यूपी के हाथरस में उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की रोडवेज बसों की टक्कर हो गई। इस हादसे में 1 व्यक्ति की मौत और 17 लोग घायल हो गए हैं। इनमें से 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हाथरस सड़क दुर्घटना
Hathras Road Accident: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के चंदपा क्षेत्र में अलीगढ़-आगरा रोड पर बुधवार तड़के उत्तराखंड रोडवेज की बस और उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत और 17 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया है। इसमें से तीन यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रोडवेज बसों की टक्कर में हुआ बड़ा हादसा
पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह हादसा मीतई गांव के पास हुआ, जब आगरा से टनकपुर जा रही उत्तराखंड रोडवेज की बस हाथरस से आगरा जा रही उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस से टकरा गई। अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश रोडवेज बस के चालक विजय सिंह (52) की मौके पर ही मौत हो गई। वह हाथरस के सादाबाद के टिकेट गांव का रहने वाला था। घायलों में उत्तराखंड रोडवेज की बस का चालक यूनिस (47) भी शामिल है, जो उत्तराखंड के अलीनगर का निवासी है।
पुलिस अधीक्षक (शहर) हिमांशु माथुर ने कहा कि यह टक्कर तड़के करीब तीन बजे चंदपा इलाके में हुई। इस दुर्घटना में करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गए। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर चंदपा पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायल यात्रियों को बागला जिला अस्पताल पहुंचाया गया। माथुर ने कहा, "प्रारंभिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल तीन यात्रियों को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।" उन्होंने बताया कि अधिकारी दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
(इनपुट - भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। आगरा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

पुनौराधाम में बनेगा भव्य जानकी मंदिर, 812 करोड़ की वैश्विक टेंडर प्रक्रिया शुरू; अगस्त में होगा शिलान्यास

कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का BJP पर हमला, बोले समुदाय से वादाखिलाफी की तो 2027 के विधानसभा चुनाव में होगा भारी नुकसान

आज शाम का मौसम कैसा रहेगा, 4 July 2025 IMD Alert LIVE: मौसम का बिगड़ेगा मिजाज, आंधी-बारिश से तापमान में आएगी भारी गिरावट; जानें देशभर में कैसा रहेगा मौसम

कल का मौसम 05 जुलाई 2025 : बादल फटेंगे, दरकेंगे पहाड़! वीकेंड पर बारिश संग आएगा तूफान; बिजली गिरने का अलर्ट

Bhopal Water Issues: राजधानी के कई इलाकों में गंदे-बदबूदार पानी की सप्लाई, पार्षद ने मेयर को लिखी चिट्ठी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited