Agra Road Accident Video: कार ने बाइक सवारों को उड़ाया, वीडियो देख दहल उठेगा दिल

Agra Road Accident Video: यूपी के आगरा से सड़क हादसे का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सड़क पार कर रहे दो बाइक सवारों को एक कार ने सामने से टक्कर मार दी।

आगरा में रोड एक्सीडेंट

Agra Road Accident Video: ताजनगरी आगरा में एक बाइक में सवार दो लोगों को एक तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों उछल कर दूर जा गिरे। हादसे में दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती गया। इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कार और बाइक में हुई टक्कर स्पष्ट तौर पर दिखाई दे रही है।

हादसा थाना मनसुखपुरा क्षेत्र का बताया जा रहा है। रोड एक्सीडेंट के वीडियो को देखने से पता चलता है कि बाइक सवार युवक बिना देखे सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान सही दिशा से आ रही कार ने बाइक सवारों को उड़ा दिया। वीडियो में दिख रहा है कैसे टक्कर के बाद दोनों युवक उछल कर दूर जा गिरे। हालांकि, कार सवारों की कोई गलती नजर नहीं आ रही है, जब तक वो ब्रेक लगाते तब तक कार बाइक सवारों को टक्कर मार चुकी थी। हादसे के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोग दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों का इलाज कराया जा रहा है।

End Of Feed