आगरा में तेज रफ्तार कार का बिगड़ा बैलेंस, रेस्टोरेंट में जा घुसी; 'रक्षा कवच' ने बचाई ड्राइवर की जान
यूपी के आगरा में एक तेज रफ्तार कार रेस्टोरेंट में जा घुसी। गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई और सही समय पर एयर बैग खुलने से कार सवार की जान बच गई।
घटनास्थल की तस्वीर।
उत्तर प्रदेश के आगरा में तेज रफ्तार कार का बैलेंस बिगड़ गया और वह एक रेस्टोरेंट में जा घुसी। हालांकि, हादसे में कार सवार की जान बच गई, लेकिन हादसा इतना भीषण था कि देखने वालों की आंखें फटी की फटी रह गई। गनीमत रही है कि हादसे के दौरान रक्षा कवच ने कार सवार की जान बचा ली।
बाल-बाल बचे ड्राइवर
जानकारी के अनुसार, यह आगरा हरी पर्वत के संजय प्लेस की घटना है, जहां एक तेज रफ्तार कार हल्दीराम रेस्टोरेंट में जा घुसी। हादसे के वक्त रेस्टोरेंट के गेट पर कोई मौजूद नहीं था, जिस वजह से बड़ा हादसा टल गया। वहीं, दुर्घटना होते ही एयर बैग खुल गया, जिससे कार सवार की जान बच गई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | आगरा (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited