Agra News: ताजमहल के पश्चिमी गेट के पास घोड़ा हुआ बेकाबू, पर्यटकों के बीच मची भगदड़

आगरा के ताजमहल के पास एक घोड़ा बेकाबू हो गया, जिस वजह से भगदड़ की स्थिति बन गई। ये ताजमहल पश्चिमी गेट अमरुद के टीला का मामला बताया जा रहा है।

फाइल फोटो।

Agra News: आगरा में शनिवार को ताजमहल के पास एक घोड़ा बेलगाम हो गया, जिस वजह से भगदड़ मच गई। भगदड़ मचने से लोग इधर-उधर भागने लगे। हालात ऐसी हो गई कि बेकाबू घोड़े ने ताजमहल की सुरक्षा में लगे बैरियर को भी तोड़ दिया। भगदड़ मचने के बाद भागते हुए पर्यटकों के वीडियो भी सामने आया है।

पर्यटकों के बीच भगदड़

वहीं, भगदड़ के बीच ही एक पर्यटक ने साहस दिखाते हुए ताजमहल पश्चिमी गेट के पास भागते घोड़े को पकड़ लिया और उसे काबू में कर लिया, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। बता दें कि ये ताजमहल पश्चिमी गेट अमरुद के टीला का मामला बताया जा रहा है।

End Of Feed