Firozabad News: पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से ढहे मकान, 5 लोगों की मौत, बचाव अभियान जारी

Firozabad News: फिरोजाबाद में घर में स्थित पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से मकान ढह गया। इसके मलबे में कई लोग दबे हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस और बचाव दल ने मलबे से 10 लोगों को निकाला, जिसमें से 5 की मौत हो गई है।

पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से ढहा मकान

Firozabad News: उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के नौशेरा इलाके में घर में स्थित पटाखा फैक्ट्री में अचानक विस्फोट हो गया है। इस विस्फोट में आसपास के कई घर भी ढह गए, जिसके मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। इस हादसे में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है और आधा दर्जन से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। 10 घंटे के बाद भी पुलिस और एसडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। मलबे के नीचे दबे लोगों को निकालने का कार्य जारी है।

घर में चल रही पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट

घटनास्थल पर मौजूद आगरा रेंज के आईटी दीपक कुमार ने बताया कि मलबे में दबने से 5 लोगों की मौत हो गई है और 6 को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दीपक कुमार ने बताया कि रिहायशी इलाकों में इस तरह की पटाखा फैक्ट्री का लाइसेंस नहीं दिया गया था। उन्होंने बताया कि गांव से काफी दूर स्टोरेज का लाइसेंस दिया गया था। लेकिन घटनास्थल पर किसी भी प्रकार का कोई लाइसेंस नहीं था। पुलिस मामले पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर अभी भी राहत बचाव कार्य जारी है। एसडीआरएफ की टीम, फायर टीम और पुलिसकर्मी मलबे में दबे लोगों को बचाने का कार्य कर रहे हैं
घटनास्थल पर मौजूद फिरोजाबाद जिला मजिस्ट्रेट रमेश रंजन ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही जिला अस्पताल और उप-जिला अस्पताल दोनों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। डॉक्टरों की एक टीम, एंबुलेंस, फायर टीम, आपदा दल सभी मौके पर मौजूद है और आवश्यक हर कार्रवाई की जा रही है।
End Of Feed