Mathura Refinery Blast: मथुरा रिफाइनरी में तेज धमाके के साथ लगी आग, 10 से अधिक लोग झुलसे
Mathura Refinery Fire: मथुरा रिफाइनरी में मंगलवार देर शाम को जोरदार धमाका हुआ और भीषण आग लग गई। इस हादसे में 10 से ज्यादा लोगों के झुलसने की खबर सामने आई है। जिनमें से चार लोगों की हालत नाजुक है। जिन्हें निजी अस्पताल में रेफर किया गया है। अन्य लोगों को रिफाइनरी नगर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सांकेतिक फोटो
Mathura Refinery Fire: आगरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित मथुरा की एक रिफाइनरी में मंगलवार शाम तेज धमाके के साथ आग लग गई। इस हादसे में 10 से अधिक लोग झुलस गए हैं। घायलों को पहले रिफाइनरी के ही रिफाइनरी नगर स्थित अस्पताल में ले जाया गया, जहां कुछ लोगों का तो स्थानीय स्तर पर ही इलाज शुरू कर दिया गया। लेकिन चार लोगों की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया है।
दूर से दिखाईं दी आग की लपटें
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जोरदार धमाके के साथ भारतीय तेल निगम (आईओसीएल) के इस तेलशोधक कारखाने में आग लग गई, जिसकी लपटें कई किलोमीटर दूर से भी दिखाई दे रही थीं। सूत्रों के अनुसार, इस रिफाइनरी की मुख्य इकाई में उस समय आग लगी, जब करीब डेढ़ माह काम बंद रहने के बाद इकाई को पुन: चालू किया जा रहा था। इस घटना में करीब 10 से 12 लोग झुलस गए हैं।
ये भी पढ़ें - संगमनगरी में AC ट्रेन कराएगी सुहाना सफर, चलने वाली है Prayagraj Light Metro
हाइवे पर रोकी गई वाहनों की आवाजाही
पुलिस ने सुरक्षा एवं व्यवस्था के कारणों से काफी देर तक रिफाइनरी के सामने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही रोक दी थी। रिफाइनरी थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सोनू कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आज करीब साढ़े आठ-नौ बजे के बीच रिफाइनरी में जोरदार धमाके के साथ आग लग गई, जिससे वहां मुख्य इकाई पर मौजूद कई कर्मचारियों के प्रभावित होने की जानकारी मिली है। फिलहाल, मथुरा रिफाइनरी प्रशासन की ओर से घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
(इनपुट - भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। आगरा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

आज का मौसम, 14 May 2025 IMD Weather Forecast LIVE: भारत में बदलते मौसम का दौर जारी; IMD ने जारी की बिहार वेदर अपडेट

दिल्ली सरकार की पहल, वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए घर-घर होगा सर्वे, अयोग्य लाभार्थियों के खिलाफ एक्शन

महाराष्ट्र के बीड में क्रूर पिता का अमानवीय चेहरा: मासूम बेटी के साथ जानवरों जैसा सलूक

आदि कैलाश और ओम पर्वत की यात्रा आज से शुरू, जानें क्या है पूरा रूट

आज भोपाल के इन इलाकों में नहीं आएगी बिजली, कुल 35 इलाकों में रहेगी बत्ती गुल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited