Mathura Refinery Blast: मथुरा रिफाइनरी में तेज धमाके के साथ लगी आग, 10 से अधिक लोग झुलसे

Mathura Refinery Fire: मथुरा रिफाइनरी में मंगलवार देर शाम को जोरदार धमाका हुआ और भीषण आग लग गई। इस हादसे में 10 से ज्यादा लोगों के झुलसने की खबर सामने आई है। जिनमें से चार लोगों की हालत नाजुक है। जिन्हें निजी अस्पताल में रेफर किया गया है। अन्य लोगों को रिफाइनरी नगर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सांकेतिक फोटो

Mathura Refinery Fire: आगरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित मथुरा की एक रिफाइनरी में मंगलवार शाम तेज धमाके के साथ आग लग गई। इस हादसे में 10 से अधिक लोग झुलस गए हैं। घायलों को पहले रिफाइनरी के ही रिफाइनरी नगर स्थित अस्पताल में ले जाया गया, जहां कुछ लोगों का तो स्थानीय स्तर पर ही इलाज शुरू कर दिया गया। लेकिन चार लोगों की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया है।

दूर से दिखाईं दी आग की लपटें

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जोरदार धमाके के साथ भारतीय तेल निगम (आईओसीएल) के इस तेलशोधक कारखाने में आग लग गई, जिसकी लपटें कई किलोमीटर दूर से भी दिखाई दे रही थीं। सूत्रों के अनुसार, इस रिफाइनरी की मुख्य इकाई में उस समय आग लगी, जब करीब डेढ़ माह काम बंद रहने के बाद इकाई को पुन: चालू किया जा रहा था। इस घटना में करीब 10 से 12 लोग झुलस गए हैं।

End Of Feed