BHISHM Portable Hospital: आगरा में पोर्टेबल अस्पताल का सफल परीक्षण, आपातकालीन स्थिति में होगा कारगर

भारतीय वायु सेना ने आगरा में पोर्टेबल अस्पताल का सफल परीक्षण किया। इसके तहत पोर्टेबल अस्पताल को एयर ड्रॉप किया गया। इसे किसी भी आपातकालीन स्थिति में कहीं भी उतारा जा सकता है।

पोर्टेबल अस्पताल का परीक्षण। (IAF)

BHISHM Portable Hospital: भारतीय वायु सेना ने आगरा में पोर्टेबल अस्पताल का परीक्षण किया। इसे किसी भी आपातकालीन स्थिति में कहीं भी लगाया जा सकता है। यह पहली बार है जब वायु सेना ने विमान से आगरा में भीष्म (BHISHM) पोर्टेबल अस्पताल का परीक्षण किया है। यह वायु सेना की मेहनत और शौर्य को दर्शाता है। साथ ही इसे कहीं भी लगाया जा सकता है।

बता दें कि पोर्टेबल अस्पताल से हेल्थ सेक्टर में नई क्रांति आने की उम्मीद है, क्योंकि इसे किसी भी परिस्थिति में विमान से ड्रॉप कर तुरंत तैयार किया जा सकता है।

एक बार में 200 मरीजों का इलाज

इस पोर्टेबल अस्पताल की सबसे खास बात यह है कि इसमें एक साथ 200 मरीजों की देखभाल हो सकती है। वहीं, एक साथ 25 मरीजों का टेस्ट हो सकता है। बता दें कि इस पोर्टेबल अस्पताल में इमरजेंसी से लेकर सर्जरी तक की सुविधा है, जिससे युद्ध, बाढ़, भूकंप समेत अन्य आपात स्थिति में निपटा जा सकता है। इसे तैयार करने में सिर्फ आठ मिनट का समय लगेगा।

End Of Feed