Agra Cleanliness Campaign: गीला और सूखा कचरा अलग न रखा तो कल से लगेगा जुर्माना, 31 तक चलेगा स्वच्छता अभियान
Cleanliness Campaign: प्रदेश को स्वच्छ बनाने के लिए सरकार द्वारा चलाए गए जागरूकता अभियान के बाद अब गंदगी फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी है। इसके लिए 4 से 31 मार्च तक स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) द्वारा डोर टू डोर विशेष अभियान चलाया जाएगा। अभियान के दौरान सभी नगर निकायों में ऐसा करने वालों से 2000 रुपये तक जुर्माना वसूलने की कार्रवाई शुरू की जाएगी।
31 मार्च तक चलेगा विशेष स्वच्छता अभियान
- आगरा में बड़े स्तर पर चलेगा स्वच्छता अभियान
- डस्टबिन में अलग-अलग रखना होगा गीला और सूखा कचरा
- अंतर नहीं करने पर लगाया जाएगा जुर्माना
अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र यादव के अनुसार, एक से 15 फरवरी तक पहले चरण में लोगों से गीला और सूखा कचरा अलग-अलग रखने के लिए अनुरोध किया था। फिर 16 फरवरी से 3 मार्च तक उन जगहों को चिह्नित किया, जहां सूखा और गीला कचरा अलग नहीं हो रहा था।
कंपनी के पास कूड़ा उठान के पर्याप्त संसाधन नहींअपर नगर आयुक्त के अनुसार, अब चार मार्च से 31 मार्च तक जुर्माना लगाया जाएगा। इसमें 250 से 500 रुपये तक जुर्माने का प्रावधान किया गया है। वहीं, डोर-टू-डोर कलेक्शन करने वाली स्वच्छता कॉरपोरेशन कंपनी सभी 100 वाडों में कचरा नहीं उठा पा रही। हर मार्च 45 लाख रुपये का ठेका होता है। कंपनी के पास कूड़ा उठान के लिए पर्याप्त संसाधन भी नहीं है। 275 गाड़ियों और 1800 कर्मचारियों से 100 वार्डो में कूड़ा कलेक्शन की जिम्मेदारी कंपनी की है। ताजनगरी में रोजाना 900 मीट्रिक टन से ज्यादा कूड़ा निकलता है। जिसमें 500 मीट्रिक टन सूखा और 400 मीट्रिक टन गीला कचरा शामिल होता है।
गलियों के लिए होंगे 300 हथठेलाअपर नगर आयुक्त के अनुसार, शहर की गलियों में गाड़ियां नहीं जा पाती हैं। ऐसे में 300 हथठेले गलियों में कूड़ा कलेक्शन के लिए लगेंगे। 200 हथठेले अभी लगा भी दिए गए हैं। आगरा में 65 फीसदी कूड़ा कलेक्शन हो भी रहा है। इसे 31 मार्च तक शत-प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं, स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) की राज्य निदेशक नेहा शर्मा ने सभी नगर आयुक्तों एवं अधिशासी अधिकारियों के लिए इस व्यवस्था को सख्ती से लागू करने के निर्देश जारी किए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | आगरा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
आज का मौसम, 06 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी, हिमाचल और दिल्ली में बरसेंगे बादल; जानें मौसम का हाल
पटना में खुदाई के दौरान मिला 500 साल पुराना शिव मंदिर, पूजा के लिए उमड़ी लोगों की भीड़
पीएम मोदी आज करेंगे जम्मू रेलवे डिवीजन का वर्चुअल उद्घाटन, रोजगार और पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
Bihar Weather Today: सर्दी में ठिठुरते दिखे बिहारवासी, ठंड से अभी राहत मिलने के नहीं आसार, पछुआ हवाएं बढ़ाएंगी मुसीबत
Delhi-NCR Aaj Ka Mausam: कड़ाके की ठंड के बीच आज बारिश बनेगी आफत, अब और बढ़ेगी सर्दी-गिरेगा तापमान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited