Agra Water Supply: आगरा के लोगों के लिए जरूरी खबर, लोहामंडी इलाके में सोमवार से दो दिन नहीं आएगा पानी

Agra Water Supply: आगरा में सोमवार से दो दिन के लिए कुछ कॉलोनियों में पानी की सप्लाई नहीं होगी। ऐसे में लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ सकता है। इसलिए यहां के निवासी पानी भरकर रख लें। जल निगम केशव कुंज में स्थित जोनल पंपिंग स्टेशन पर 500 एमएम की व्यास की पाइप लाइन का इंटरकनेक्शन काम करेगा। इस काम के लिए 24 घंटे का शटडाउन लिया गया है।

लोहामंडी इलाके में कल से दो दिन रहेगा पानी का संकट (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • आगरा के लोहामंडी इलाके में कल से दो दिन रहेगा पानी का संकट
  • पाइप लाइन का इंटरकनेक्शन काम करेगा जल निगम
  • निगम ने 24 घंटे का शटडाउन लिया


Agra Water Supply: उत्तर प्रदेश के आगरा के निवासियों के लिए जरूरी खबर है। आगरा की लोहामंडी इलाके में कल यानि 23 जनवरी से दो दिन पानी का संकट रहेगा। जल निगम केशव कुंज में स्थित जोनल पंपिंग स्टेशन पर 500 मिमी व्यास की पाइप लाइन में इंटरकनेक्शन का काम करेगा। इस काम के लिए 24 घंटे का शटडाउन लिया गया है। सोमवार सुबह 10 बजे से लेकर मंगलवार सुबह 10 बजे तक पानी की सप्लाई नहीं की जाएगी। इस वजह से इस पंपिंग स्टेशन से जुड़ी कई कॉलोनियों में पानी की सप्लाई नहीं हो पाएगी। जलकल विभाग की ओर से यह जानकारी दी गई है। साथ ही जल निगम के अधिकारियों ने इन इलाकों में रहने वाले लोगों से अपील की है पानी स्टोर कर लें। हालांकि प्रभावित इलाकों में जलकल विभाग टैंकरों से भी जलापूर्ति भी कराएगा।

संबंधित खबरें

जल निगम के गंगाजल प्रोजेक्ट मैनेजर सुरेश चंद्र के अनुसार, शहर में आगरा पेयजल आपूर्ति योजना फेज-3 के अन्तर्गत कार्य होना है। केशवकुंज स्थित पुराने 1900 किलो लीटर क्षमता के जीर्णशीर्ण जोनल पम्पिंग स्टेशन को भी बदला जाएगा। समान क्षमता के नए जोनल पम्पिंग स्टेशन का निर्माण किया जाएगा।

संबंधित खबरें

वाल्व को बंद कर इंटरकनेक्शन का किया जाएगा कामउन्होंने बताया कि स्टैंडबाई में 450 किलो लीटर सीडब्ल्यूआर का निर्माण कार्य किया है। इसे चालू करने के लिए आगरा के लोहामंडी से केशवकुंज के लिए बिछाई राइजिंग मेन में लगे 500 मिमी व्यास के स्लूस वाल्व को बंद कर इंटरकनेक्शन का काम किया जाएगा। इस कार्रवाई के लिए सिकंदरा वाटर वर्क्स से केशवकुंज इलाके के पोषित पंप को 24 घंटे के लिए शटडाउन लिया गया है। 23 जनवरी सुबह 10 बजे से 24 जनवरी सुबह 10 बजे तक शट डाउन यह रहेगा। इस दौरान करीब 30 हजार लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed