Agra News: आगरा की इस यूनिवर्सिटी में 26 स्टूडेंट्स की हैंडराइटिंग का होगा लैब टेस्ट, जानिए कारण
Agra News: आगरा के डॉ.भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में बीएएमएस के बाद एमबीबीएस परीक्षा की कॉपी भी बदले जाने की आशंका है। इसे लेकर टूंडला स्थित एफएच मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस के 26 स्टूडेंट्स की लिखी कॉपियां जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजी जाएगी। आशंका है कि इन कॉपियों में हैंडराइटिंग बदली हुई है। फॉरेंसिक लैब के रिपोर्ट आ जाने पर आगे की कार्रवाई होगी।
डॉ.भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में एमबीबीएस परीक्षा की कॉपियां भी बदलने की आशंका।
- डॉ.भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में एमबीबीएस परीक्षा की कॉपियां भी बदलने की आशंका
- स्टूडेंट की कॉपी में हैंडराइटिंग बदले होने पर होगी फॉरेंसिक लैब में जांच
Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में स्थापित डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में बीएएमएस के बाद एमबीबीएस परीक्षा की कॉपी भी बदले जाने की आशंका है। इसे लेकर टूंडला स्थित एफएच मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस के 26 छात्रों की कॉपियों की हैंडराइटिंग की जांच पुलिस की टीम ने सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए शुरू कर दी है। जिन भी स्टूडेंट्स की कॉपियां हैं, उनकी हैंडराइटिंग का नमूना लिया जाएगा। वहीं पुलिस ने कॉपियों को सीज कर दिया है। छात्रों की लिखी कॉपियों को फॉरेंसिक लैब में भी जांच के लिए भेजा जाएगा। फॉरेंसिक लैब के रिपोर्ट आ जाने पर आगे की कार्रवाई होगी।
आपको बता दें कि डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की बीएएमएस की कॉपियां बदलने का मामला 27 अगस्त को सामने आया था। आगरा के हरीपर्वत थाने में मुकदमा दर्ज हुआ। पुलिस ने विश्वविद्यालय के ऑटो चालक देवेंद्र और उसके सहयोगी डॉ. अतुल को गिरफ्तार किया है। डॉ. अतुल दिल्ली में रह करके एमडी की तैयारी कर रहा था। एजेंसी के कार्यालय में कॉपियों की जांच किये जाने पर बीएएमएस की 14 कॉपियों में हैंड राइटिंग बदली हुई पाई गई। इस पर एक और मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके बाद कॉपियां लिखने वाले हाथरस मेडिकल कॉलेज के छात्र और दलाल को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। वहीं छात्र नेता राहुल पाराशर की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
फर्स्ट और सेकंड ईयर की कॉपियों में गड़बड़
आगरा एसपी सिटी विकास ने कहा कि प्राथमिक जांच में कॉपियों की हैंडराइटिंग बदली हुई लग रही है। एमबीबीएस के जिन 26 स्टूडेंट्स की कॉपियों की हैंडराइटिंग बदली हुई मिली है, वो प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष के हैं। सभी कॉपियों का सत्र भी अलग-अलग हैं। ऐसे में आशंका है कि कॉपियों का बदलने का खेल कई वर्ष से चल रहा है। ऐसे कार्य विश्वविद्यालय के कर्मचारियों की मिलीभगत के बिना नहीं किया जा सकता है। इस बारे में पुलिस की टीम जांच कर रही है।
डॉक्टर ही कर रहा था फर्जीवाड़ा
पुलिस ने कुछ दिनों पहले ही बीएएमएस की कॉपियां लिखने वाले सॉल्वर पुनीत को गिरफ्तार किया था। पुनीत हाथरस स्थित प्रेम रघु आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज का बीएएमएस का छात्र था। वह अपने कुछ साथियों के सहयोग से कॉपियां लिखता था। अब सवाल ये उठ रहा है कि एमबीबीएस की कॉपियां कौन लिख रहा है? इसके पीछे भी बड़ा गिरोह हो सकता है। कॉपियों को लिखने वाले पूर्व छात्र भी हो सकते है। पुलिस इन सब बातों का भी ध्यान रखते हुए भी जांच कर रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | आगरा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Delhi Pollution: दिल्ली में निर्माण, पुराने वाहनों, पेंटिंग, पॉलिशिंग, चिनाई पर प्रतिबंध; 20 हजार का जुर्माना
Noida: 14वीं मंजिल से बीटेक छात्र ने लगाई छलांग, देखता रह गया दोस्त
डॉक्टर की लापरवाही की हद, सात साल के बच्चे की गलत आंख का कर दिया ऑपरेशन
दिल्ली-एनसीआर में आसमान में छाई धुंध, बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली में बदली गई सरकारी दफ्तरों की टाइमिंग
Indian Railway: इस रूट पर 2025 तक इंस्टॉल हो जाएगा 'कवच सिस्टम', दुर्घटना पर बनेगा ढाल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited