Agra News: आगरा की इस यूनिवर्सिटी में 26 स्टूडेंट्स की हैंडराइटिंग का होगा लैब टेस्ट, जानिए कारण

Agra News: आगरा के डॉ.भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में बीएएमएस के बाद एमबीबीएस परीक्षा की कॉपी भी बदले जाने की आशंका है। इसे लेकर टूंडला स्थित एफएच मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस के 26 स्टूडेंट्स की लिखी कॉपियां जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजी जाएगी। आशंका है कि इन कॉपियों में हैंडराइटिंग बदली हुई है। फॉरेंसिक लैब के रिपोर्ट आ जाने पर आगे की कार्रवाई होगी।

डॉ.भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में एमबीबीएस परीक्षा की कॉपियां भी बदलने की आशंका।

मुख्य बातें
  1. डॉ.भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में एमबीबीएस परीक्षा की कॉपियां भी बदलने की आशंका
  2. स्टूडेंट की कॉपी में हैंडराइटिंग बदले होने पर होगी फॉरेंसिक लैब में जांच

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में स्थापित डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में बीएएमएस के बाद एमबीबीएस परीक्षा की कॉपी भी बदले जाने की आशंका है। इसे लेकर टूंडला स्थित एफएच मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस के 26 छात्रों की कॉपियों की हैंडराइटिंग की जांच पुलिस की टीम ने सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए शुरू कर दी है। जिन भी स्टूडेंट्स की कॉपियां हैं, उनकी हैंडराइटिंग का नमूना लिया जाएगा। वहीं पुलिस ने कॉपियों को सीज कर दिया है। छात्रों की लिखी कॉपियों को फॉरेंसिक लैब में भी जांच के लिए भेजा जाएगा। फॉरेंसिक लैब के रिपोर्ट आ जाने पर आगे की कार्रवाई होगी।

संबंधित खबरें

आपको बता दें कि डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की बीएएमएस की कॉपियां बदलने का मामला 27 अगस्त को सामने आया था। आगरा के हरीपर्वत थाने में मुकदमा दर्ज हुआ। पुलिस ने विश्वविद्यालय के ऑटो चालक देवेंद्र और उसके सहयोगी डॉ. अतुल को गिरफ्तार किया है। डॉ. अतुल दिल्ली में रह करके एमडी की तैयारी कर रहा था। एजेंसी के कार्यालय में कॉपियों की जांच किये जाने पर बीएएमएस की 14 कॉपियों में हैंड राइटिंग बदली हुई पाई गई। इस पर एक और मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके बाद कॉपियां लिखने वाले हाथरस मेडिकल कॉलेज के छात्र और दलाल को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। वहीं छात्र नेता राहुल पाराशर की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

संबंधित खबरें

फर्स्ट और सेकंड ईयर की कॉपियों में गड़बड़

संबंधित खबरें
End Of Feed