Agra IT Raid: आगरा में जूता व्यापारियों के यहां इनकम टैक्स की रेड खत्म ,57 करोड़ कैश बरामद
Agra IT Raid on Shoe Traders: आयकर विभाग ने जब 18 मई को छापेमारी शुरू की थी तब 40 करोड़ रुपये बरामद हुए थे, ये छापेमारी कर चोरी की जांच के तहत की गई।
प्रतीकात्मक फोटो
- जूता व्यापारियों के 14 ठिकानों पर चल रही थी छापेमारी
- 57 करोड़ कैश आयकर विभाग की टीम ने किया बरामद
- 53 करोड़ रुपए हरमिलाप शूज कम्पनी के घर से 4 करोड़ बीके शूज और मंशु फुटवियर के यहां से बरामद
Agra IT Raid on Shoe Traders: आयकर विभाग ने आगरा के कुछ जूता कारोबारियों के खिलाफ जारी छापेमारी में लगभग 57 करोड़ रुपये की 'बेहिसाब' नकदी बरामद की है, छापेमारी शनिवार को शुरू हुई थी, सूत्रों ने बताया कि आगरा में कुछ जूता कारोबारियों और उनसे जुड़े ठिकानों पर छापेमारी के दौरान अब तक लगभग 57 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की गई है।
करीब 80 घंटे चली जूता व्यापारियों के यहां आईटी छापेमारी, बीके शूज कम्पनी मंशु फुटवियर के ठिकानों पर पड़ी थी आईटी की रेड वहीं हरमिलाप शूज कम्पनी के यहां भी हुई थी छापेमारी।
ये भी पढ़ें-आगरा: नल से घर-घर पहुंचना था गंगा जल, पहुंचा रहा सीवर का पानी..., सामने आई तीन जगह लीकेज की कहानी
30 करोड़ की जूता व्यापार की पर्चियां भी बरामद
जूता व्यापारियों के 14 ठिकानों पर चल रही थी छापेमारी, 57 करोड़ कैश आयकर विभाग की टीम ने किया बरामद, 53 करोड़ रुपए हरमिलाप शूज कम्पनी के घर से बरामद, 4 करोड़ बीके शूज और मंशु फुटवियर के यहां से बरामद वहीं तीनों जूता व्यापारियों के यहां से एक करोड़ की ज्वैलरी मिली है और 30 करोड़ की जूता व्यापार की पर्चियां भी की बरामद बताते हैं कि जमीनों में भी तीनो व्यापारियों ने करोड़ों इन्वेस्ट किया है ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | आगरा (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited