Agra IT Raid: आगरा में जूता व्यापारियों के यहां इनकम टैक्स की रेड खत्म ,57 करोड़ कैश बरामद

Agra IT Raid on Shoe Traders: आयकर विभाग ने जब 18 मई को छापेमारी शुरू की थी तब 40 करोड़ रुपये बरामद हुए थे, ये छापेमारी कर चोरी की जांच के तहत की गई।

प्रतीकात्मक फोटो

मुख्य बातें
  1. जूता व्यापारियों के 14 ठिकानों पर चल रही थी छापेमारी
  2. 57 करोड़ कैश आयकर विभाग की टीम ने किया बरामद
  3. 53 करोड़ रुपए हरमिलाप शूज कम्पनी के घर से 4 करोड़ बीके शूज और मंशु फुटवियर के यहां से बरामद

Agra IT Raid on Shoe Traders: आयकर विभाग ने आगरा के कुछ जूता कारोबारियों के खिलाफ जारी छापेमारी में लगभग 57 करोड़ रुपये की 'बेहिसाब' नकदी बरामद की है, छापेमारी शनिवार को शुरू हुई थी, सूत्रों ने बताया कि आगरा में कुछ जूता कारोबारियों और उनसे जुड़े ठिकानों पर छापेमारी के दौरान अब तक लगभग 57 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की गई है।

करीब 80 घंटे चली जूता व्यापारियों के यहां आईटी छापेमारी, बीके शूज कम्पनी मंशु फुटवियर के ठिकानों पर पड़ी थी आईटी की रेड वहीं हरमिलाप शूज कम्पनी के यहां भी हुई थी छापेमारी।

End Of Feed