Indian Railway: रफ्तार पर ब्रेक, बयाना-यमुना ब्रिज मेमू समेत कई ट्रेनें 28 तक रद्द, बदले रूट पर चलेंगी ये ट्रेनें

Indian Railway: उत्तर प्रदेश से राजस्थान रूट पर सफर करने वाले यात्रियों के लिए अहम खबर है। इस रूट पर संचालित होने वाली कई ट्रेनें रद्द रहेंगी। इसके साथ ही कई ट्रेनें बदले मार्ग से चलेंगी। बयाना स्टेशन पर हो रहे नॉन इंटरलॉकिंग के कार्य के चलते रेलवे ने यह फैसला लिया है।

बयाना-यमुना ब्रिज मेमू 23 से 28 फरवरी तक रहेगी रद्द (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • बयाना रेलवे स्टेशन पर होगा नॉन इंटरलॉकिंग का काम
  • बदले मार्ग से चलेंगी कई ट्रेनें, कई ट्रेनें रहेंगी रद्द
  • सफर करने से पहले यात्री पढ़ लें पूरी जानकारी


Indian Railway: रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। रेलवे ने राजस्थान के भरतपुर के बयाना रेलवे स्टेशन पर हो रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कई ट्रेनों के रद्द करने का निर्णय लिया है, जबकि कई ट्रेनों का आंशिक निरस्तीकरण और कई का मार्ग परिवर्तन का एलान किया है। पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव के अनुसार, गाड़ी संख्या 09277/09278 बयाना-यमुना ब्रिज-बयाना मेमू ट्रेन 23 से 28 फरवरी तक रद्द रहेगी। इसके अलावा, गाड़ी संख्या 05913/05914 कोटा-यमुना ब्रिज-कोटा ट्रेन 23 से 28 फरवरी तक कोटा से गंगापुर सिटी तक ही जाएगी।
संबंधित खबरें
छह दिन तक यह गाड़ी गंगापुर सिटी से यमुना ब्रिज-आगरा फोर्ट के बीच रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 19817/19818 रतलाम-आगरा फोर्ट-रतलाम-यमुना ब्रिज 22 से 28 फरवरी तक कोटा से रतलाम के बीच ही संचालित की जाएगी। इस दौरान ट्रेन कोटा से यमुना ब्रिज-आगरा फोर्ट के बीच रद्द रहेगी।
संबंधित खबरें

बदले रूट से चलेंगी ये ट्रेनें

रेलवे के अनुसार, गाड़ी संख्या 12395 राजेन्द्र नगर-अजमेर एक्सप्रेस 22 फरवरी को आगरा फोर्ट-बयाना-सवाईं माधोपुर-जयपुर के बजाए आगरा फोर्ट-अछनेरा-भरतपुर-बांदीकुई-जयपुर के रास्ते संचालित की जाएगी। गाड़ी संख्या 12396 अजमेर-राजेन्द्र नगर एक्सप्रेस 24 फरवरी को जयपुर-सवाईं माधोपुर-बयाना-आगरा फोर्ट के बजाए जयपुर-बांदीकुई-भरतपुर-अछनेरा-आगरा फोर्ट के रास्ते चलेगी। गाड़ी संख्या 15635 ओखा-गुवाहाटी एक्सप्रेस 24 फरवरी को बयाना-आगरा फोर्ट के बजाए बयाना-भरतपुर-अछनेरा-आगरा फोर्ट के रास्ते संचालित होगी।
संबंधित खबरें
End Of Feed