Indian Railways: आगरा फोर्ट, राजा की मंडी समेत 15 स्टेशन बनेंगे एयरपोर्ट जैसी, यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं
Amrit Bharat Station: रेल मंत्रालय ने रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना के नाम से एक नई नीति तैयार की है। इसमें आगरा मंडल के 15 स्टेशनों को शामिल किया गया है। इसमें ताजनगरी के आगरा फोर्ट, राजा की मंडी और ईदगाह शामिल हैं।
रेलवे स्टेशनों का बदलेगा लुक
- भारतीय रेलवे के स्टेशनों का बदलेगा लुक
- अमृत भारत योजना के तहत यात्रियों को मिलेंगी खास सुविधाएं
- आगरा के तीन रेलवे स्टेशनों का होगा आधुनिकीकरण
Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अब रेलवे स्टेशनों के दिन बदलने वाले हैं। भारतीय रेलवे छोटे स्टेशनों का आधुनिकीकरण करने जा रहा है। रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी। यात्रियों को स्टेशन पर उच्चस्तरीय सुविधाएं मिलेंगी। स्टेशन पर पहुंचते ही यात्रियों को क्षेत्रीयता का एहसास भी होगा। रेलवे स्टेशनों का विकास भविष्य की जरूरतों को देखते होगा, यह अमृत भारत कहलाएंगे। दरअसल, रेल मंत्रालय ने आने वाले साल में 1000 से ज्यादा छोटे स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना विकसित की है।
इस योजना में आगरा मंडल के धौलपुर और डीग समेत 15 स्टेशन शामिल किए गए हैं। इनमें आगरा के आगरा फोर्ट, राजा की मंडी और ईदगाह स्टेशन को शामिल किया गया है। जानकारी के अनुसार, रेलवे बोर्ड ने अमृत भारत स्टेशन योजना 2023 शुरू की है।
आगरा के इन तीन स्टेशनों का होगा कायाकल्पइसके तहत हर मंडल के 15 स्टेशनों का विकास किया जाएगा। इस योजना के माध्यम से स्टेशनों में रूफटॉप प्लाजा, लंबे प्लेटफॉर्म, सिटी सेंटर, गिट्टी रहित ट्रैक, 5-जी कनेक्टिविटी आदि की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इस योजना के तहत आगरा मंडल के 15 स्टेशनों के अच्छे दिन आएंगे। अमृत भारत योजना के तहत आगरा फोर्ट, राजा की मंडी, कोसीकला, ईदगाह, धौलपुर, खेड़ली महवा मंडावर, अछनेरा, होडल, गोवर्धन, भूतेश्वर, डीग, फतेहपुर सीकरी, फतेहाबाद और गोविंदगढ़ स्टेशन शामिल हैं। योजना का उद्देश्य रेलवे स्टेशनों का मास्टर प्लान तैयार करना है। साथ ही सुविधाओं को बढ़ाने के लिए मास्टर प्लान का कार्यान्वयन करना है। यह योजना स्टेशन पुनर्विकास अभियान और अमृत भारत स्टेशन योजना का हिस्सा होगी।
यात्रियों को बेहतर सुविधा के लिए रेलवे स्टेशनों का कायाकल्पइस योजना के तहत वेटिंग रूम, प्लेटफार्म, रिटायरिंग रूम और कार्यालयों में मौजूदा फर्नीचर की समीक्षा होगी। इसके बाद उन्हें और अधिक आरामदायक व टिकाऊ बनाया जाएगा। रेल अधिकारियों के मुताबिक, यात्रियों को उत्कृष्ट सुविधा प्रदान करने के लिए रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प हो रहा है। प्रमुख स्टेशनों को नया और आधुनिक स्वरूप देने की दिशा में एक नई व्यवस्था अमृत भारत स्टेशन के रूप में इन्हें चिन्हित किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। आगरा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
आज का मौसम, 20 January 2025 IMD Winter Weather Forecast Highlight: उत्तर भारत में कोहरे का कहर, ठंड में ठिठुर रहे लोग, जानें कैसा रहेगा शहरों में मौसम का हाल
सनसनीखेज खुलासा: दिल्ली पुलिस का अधिकारी बनकर लगाया चूना, बेच डाली नोएडा प्राधिकरण की जमीन
सैफ अली को अस्पताल पहुंचाने वाला 'ऑटो ड्राइवर' बन गया 'हीरो'... मिला इतना इनाम
यूपी के बांदा में बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई, प्रधान और पत्रकार को गोली मारने वाले आरोपी गिरफ्तार
पढ़ाई बीच में छोड़ शुरू किया PW, शिक्षा की 'अलख' जगाकर ऑनलाइन एजुकेशन की पहचान बने 'सर'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited