Agra News: अच्छी खबर! IRCTC भारत गौरव ट्रेन से कराएगा पुरी-गंगासागर समेत कई धार्मिक स्थलों के दर्शन
IRCTC Tour Package: इंडियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कार्पोरेशन (आईआरसीटीसी) भारत गौरव ट्रेन से धर्म श्रद्धालुओं को पुरी-गंगासागर समेत कई धार्मिक स्थलों के दर्शन कराएगी। 16 फरवरी को ट्रेन रवाना होगी और 25 फरवरी को वापस आएगी। यात्रियों के ठहरने और भोजन समेत लोकल घूमने के लिए वाहन आईआरसीटीसी के पैकेज में ही शामिल हैं।
आईआरसीटीसी लाया नया टूर पैकेज
- भारत गौरव ट्रेन कराएगी पुरी-गंगासागर की यात्रा
- आईआरसीटीसी दे रहा पुरी और गंगासागर घूमने का मौका
- 16 फरवरी को रवाना होगी ट्रेन, 25 को वापसी
IRCTC Tour Package: इंडियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कार्पोरेशन (आईआरसीटीसी) ने अपने यात्रियों के लिए एक शानदार टूर पैकेज लान्च किया है। इस पैकेज में आप काशी से लेकर पुरी तक कई धार्मिक स्थानों का दौरा कर सकते हैं। दरअसल, पर्यटन की अपार संभावनाओं को देखते हुए आईआरसीटीसी लगातार देश के अलग-अलग हिस्सों में स्थित पर्यटन स्थलों के साथ-साथ धार्मिक स्थलों के भी भ्रमण के लिए टूर पैकेज लॉन्च करता रहता है। अब आईआरसीटीसी भारत गौरव विशेष ट्रेन से पुरी-गंगा सागर यात्रा का फाल्गुन महीने में संचालन करने वाला है। जालंधर से शुरू होने वाला नौ रात और 10 दिनों का यह टूर पैकेज 16 फरवरी से 25 फरवरी तक रहेगा। इस पैकेज में काशी विश्वनाथ और जगन्नाथ पुरी समेत देश के कई प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों के दर्शन और भ्रमण कराए जाएंगे। इस टूर पैकेज में खास बात यह है कि यूपी के भी कई महत्वपूर्ण स्टेशनों को बोर्डिंग प्वाइंट बनाया है, इन स्टेशनों से पर्यटक अपनी यात्रा की शुरुआत कर सकते हैं।
टूर पैकेज के तहत पुरी में जगन्नाथ मंदिर और कोणार्क सूर्य मंदिर, गंगा सागर तीर्थ, बैजनाथ में बैजनाथधाम ज्योर्तिलिंग, कोलकाता में काली माता मंदिर, गया में महाबोधि मंदिर और विष्णुपद मंदिर, वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर एवं कॉरीडोर के दर्शन किए जा सकेंगे।
यूपी के इन स्टेशनों से भी ट्रेन में बैठ सकेंगे यात्रीभारत गौरव विशेष ट्रेन में उत्तर प्रदेश के भी कई स्टेशनों से बैठने की सुविधा है। यह सुविधा अलीगढ़, टूंडला, इटावा, कानपुर और लखनऊ से उपलब्ध है। टूर पैकेज में 3एसी क्लास यात्रा, नाश्ता और दोपहर एवं रात्रि का शाकाहारी भोजन यात्री को मिलेगा। नॉन एसी बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण भी आईआरसीटीसी द्वारा करया जाएगा। टूर पैकेज के सुपीरियर बजट में एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज की कीतम 34,390 रुपये तय की गई है। दो-तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज की कीमत 26,450 रुपये प्रति व्यक्ति रहेगी। वहीं, स्टैंडर्ड बजट में एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज 30,270 रुपये प्रति व्यक्ति रहेगा।
ऐसे कर सकते हैं बुकिंगबुकिंग को लेकर आईआरसीटीसी उत्तरी क्षेत्र के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा के अनुसार, इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर हो रही है। इसमें एलटीसी की सुविधा भी उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि उक्त यात्रा की बुकिंग के लिए पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय और आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन भी कराई जा सकती है। साथ ही अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिए इन मोबाइल नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। आगरा- 8287930920, मथुरा- 8287931792, कानपुर- 8595924298/ 8287930930, लखनऊ- 8287930908/8287930902, झांसी- 8595924291/8595924300, ग्वालियर- 8595924299।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | आगरा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Dausa News: जिंदगी की जंग हार गया आर्यन, 55 घंटे बाद ऑपरेशन खत्म; 150 फीट गहरे बोरवेल में गिरा था मासूम
UP Weather Today: यूपी में भीषण ठंड का प्रकोप, सहारनपुर से गोरखपुर तक कोल्ड वेव का अलर्ट
आज का मौसम, 12 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कोल्ड वेव का अलर्ट, बिहार में छाया रहेगा घना कोहरा, जानें कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज
Weather Today: Delhi-NCR में कोल्ड वेव की शुरुआत, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट; जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited