Agra: यमुना एक्सप्रेसवे पर सफर करने वाले चालकों के लिए जरूरी खबर, बढ़ेगा ट्रैफिक लोड, अभी नहीं होंगी आठ लाइन
Yamuna Expressway: यमुना एक्सप्रेसवे को अभी छह से आठ लाइन का नहीं कराया जाएगा। पहले दूसरी कंपनी के पास जाएगा यमुना एक्सप्रेसवे के संचालन का अधिकार जाएगा। उसके बाद ही कुछ होगा। ऐसे में अगले साल जेवर एयरपोर्ट शुरू होने पर वाहनों का दबाव और बढ़ जाएगा। जिससे वाहन चालकों को परेशानी होगी।
यमुना एक्सप्रेसवे अभी आठ लाइन का नहीं होगा
- यमुना एक्सप्रेसवे को छह से आठ लेन करने में लगेगा अभी और समय
- दूसरी कंपनी के पास जाएगा यमुना एक्सप्रेसवे के संचालन का अधिकार
- एयरपोर्ट चलने से बढ़ेगा ट्रैफिक का दवाब
अब एक्सप्रेसवे को आठ लाइन का किया जाना है। बता दें कि एक्सप्रेसवे का संचालन जेपी इंफ्राटेक कंपनी करती है, लेकिन कंपनी एनसीएलटी में चली गई है इस वजह से आईआरपी नियुक्त हो गया।
एयरपोर्ट चलने से यातायात का बढ़ेगा दवाबगौरतलब है कि एक्सप्रेसवे को यमुना प्राधिकरण ने चौड़ा करने के लिए कहा था। प्राधिकरण ने कहा था कि अगले वर्ष जेवर एयरपोर्ट शुरू हो जाएगा। संभावना है कि एयरपोर्ट का संचालन होने से एक्सप्रेसवे पर यातायात का दबाव और बढ़ जाएगा। इस पर इनसॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन प्रफेशनल (आईआरपी) ने रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा था। डीपीआर बनवाने के बाद कार्य शुरू कराने की तैयारी थी। लेकिन इस बीच एनसीएलटी ने सुरक्षा कंपनी को जेपी इंफ्राटेक कंपनी को टेकओवर करने के निर्देश दे दिए। अब यह कार्य सुरक्षा कंपनी को करना पड़ेगा। यही कारण है कि अब एक्सप्रेसवे के चौड़ीकरण के कार्य में टाइम लगेगा।
टेकओवर होने के बाद कार्य में तेजी की संभावनाकंपनी ने यह तर्क दिया था यमुना प्राधिकरण के लेटर के जवाब में आईआरपी की ओर से जेपी इंफ्राटेक ने कहा है कि अभी एक्सप्रेसवे वर्तमान यातायात के लिए ठीक है। जेपी इंफ्राटेक ने बताया कि नियमों के अनुसार, यमुना एक्सप्रेसवे की सभी छह लेन में हर घंटे 7800 वाहन चलने की क्षमता है। पिछले वर्ष 22 अक्टूबर को सबसे ज्यादा 3584 वाहन हर घंटे गुजरे हैं। इस लिहाज से अभी एक्सप्रेसवे को चौड़ा करने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन अब संचालन कंपनी भी बदल गई है। हालांकि, अब जेपी इंफ्राटेक का टेकओवर होने के बाद कार्य में तेजी आने की भी उम्मीद है। यमुना प्राधिकरण के सीईओ अरुणवीर सिंह के अनुसार, जेवर एयरपोर्ट शुरू होने पर वाहनों का दबाव और बढ़ जाएगा। इसलिए यमुना एक्सप्रेसवे को आठ लाइन का किया जाना है। सुरक्षा कंपनी से इस कार्य को कराया जाना।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | आगरा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
उत्तराखंड: राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के दौरान तैनात होंगे 1200 विशिष्ट खेल स्वयंसेवक
दिल्ली विधानसभा चुनाव के गजब रंग! जब प्रचार के दौरान केजरीवाल खाने लगे 'वेज मोमो'
बिहार के कटिहार में बड़ा हादसा, गंगा में पलटी नाव; तीन की मौत, कई लापता
Gorakhpur News: धार्मिक स्थलों पर सक्रिय चोर गिरोह का पर्दाफाश, महाराष्ट्र के सात जेबकतरे गिरफ्तार
Mahakumbh Fire : महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी आग, कुछ सिलेंडरों में विस्फोट, कोई जनहानि नहीं, PM मोदी ने CM योगी से ली जानकारी Video
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited