जन्माष्टमी पर कृष्ण जन्मभूमि में उमड़ी भक्तों की भीड़, आज गाड़ी लेकर जाने की न करें भूल; देखें एडवाइजरी

janmashtami 2024: आज देशभर में जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जा रही है। जन्माष्टमी पर श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में प्रसाद चढ़ाने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। आज मंदिर देर रात्री तक खुला रहेगा। ऐसे में अगर आप भी मथुरा जाने का सोच रहे हैं तो अपनी गाड़ी से तो बिल्कुल न जाएं-

radha krishna

कृष्ण जन्माष्टमी

Janmashtami 2024: मथुरा सहित देशभर में इस बार सोमवार 26 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है। हालांकि, वृंदावन में जन्माष्टमी 27 अगस्त मंगलवार को मनाई जाएगी। इस बार भगवान कृष्ण का 5251वां जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। देशभर में मंदिरों को सजाया जा रहा है। ऐसे में अगर आप भी जन्माष्टमी पर मथुरा का प्लान बना रहे हैं, तो अपने गाड़ी से जाने का भूल न करें और घर से निकलने से पहल नए ट्रैफिक नियमों के बारे में जरूर जान लें। श्री कृष्ण जन्मस्थान में तैयारियां जोरों पर है। आज रात 11 बज से 12:40 तक श्रीकृष्ण जन्म का उत्सव मानाया जाएगा।

नहीं होगा भारी वाहनों का प्रवेश

जन्माष्टमी पर भक्तों की भीड़ के देखते हुए मथुरा पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। जिसके मुताबिक श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर वृंदावन में भारी वाहनों के प्रेवश नहीं होगा। जन्मभूमी की ओर टेंपों और ई-रिक्शा को भी प्रतिबंधित किया जाएगा। टैफिक व्यवस्था को इस तरह से लागू किया जा रहा कि जन्मूभि के कस से कम दोkm तक वाहनों को प्रवेश न हो।

ये भा जानें-Noida Traffic Advisory: जन्माष्टमी के मद्देनजर इन रास्तों पर वाहनों की नो एंट्री, सुरक्षा के लिए 500 पुलिसकर्मी तैनात; यहां देखें ट्रैफिक एडवाइजरी

आज 20 घंटे के लिए खुले रहेंगे मंदिर

मंदिर और चौक चौराहे को इस पावन अवसर पर सजाकर तैयार किया गया है। कृष्ण जन्मास्थान जो आमतौर पर 12 घंटे के लिए खुला रहता है आज 26 अगस्त को इसे 20 घंटे के लिए खोला जाएगा। जिससे सभी भक्तों को भगवान के दर्शन हो सके।

ये भी पढ़ें- Uttarkashi Video: शासन-प्रशासन की अनदेखी से परेशान हुए ग्रामीण, एकजुट होकर खुद ही बनाई नदी पर पुलिया

मंदिर में जन्माष्टमी की तैयारियां

श्री कृष्ण जन्मस्थान में मंदिर का उत्सव सुबह साढ़े पांच बजे से शुरू हो चुका है। जिसके बाद समारोह रात 11 बजे से लेकर 12:40 तक जारी रहेगा। साथ ही आज यहां शोभा यात्रा भी निकाली जाएगी। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भक्त श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में उमड़ते हैं और पूजा-अर्चना करते हैं। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर में उत्सव पूरे जोरों पर है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | आगरा (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Maahi Yashodhar author

माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited