Agra News: JCB ने 14 महीने की बच्ची को रौंदा, ड्राइवर साउंड चलाकर सुन रहा था गाना

आगरा में एक जेसीबी चालक ने 14 महीने की मासूम बच्ची को कुलच दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। चालक जेसीबी छोड़कर मौके से भाग निकला।

JCB driver crushed 14 month old girl in agra

जेसीबी ड्राइवर ने बच्ची को रौंदा

आगरा: ताजनगरी के थाना ट्रांसयमुना क्षेत्र में रविवार की दोपहर एक जेसीबी चालक ने 14 महीने की मासूम बच्ची को कुलच दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है ड्राइवर साउंड सिस्टम चलाकर गाने सुनते हुए खुदाई का काम कर रहा था। घटना के तुरंत बाद चालक जेसीबी छोड़कर मौके से भाग निकला। मौके पर मौजूद लोग बच्ची को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना थाना ट्रांसयमुना क्षेत्र के शाहदरा चुंगी की बताई जा रही है। यहां एक खाली प्लाट में बेसमेंट की खुदाई के दौरान मजदूर की बच्ची वहां मौजूद थी। लोग बताते हैं जेसीबी चालक ने तेज आवाज में गाने चला रखा था। वो जेसीबी से मिट्टी को इधर-उधर कर रहा था। इसी दौरान अचानक वहां पर खेल रही एक बच्ची जेसीबी के टायर के नीचे आ गई। हालांकि, लोगों ने शोर भी मचाया लेकिन, गानों की आवाज के आगे चालक को कुछ भी सुनाई नहीं दिया।

जेसीबी छोड़कर भागा चालक

घटना के बाद चालक मौके पर ही जेसीबी छोड़कर वहां से भाग निकला। इस दौरान मौके पर जुटी लोगों की भीड़ बच्ची को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंची, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। घायल बच्ची को चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, बच्ची की मौत की खबर मिलते ही परिवार के लोगों में चीख-पुकार मच गई। फिलहाल, सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी को कब्जे में ले लिया

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। आगरा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited