Agra Airport : सीधे विदेश जाने का रास्ता साफ! टर्मिनल-2 देगा ताजनगरी को अंतरराष्ट्रीय उड़ान

Agra Airport: उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित खेरिया हवाई अड्डे (Kheria Airport) को लेकर बड़ा अपडेट है। राज्यमंत्री एस.पी. सिंह बघेल ने बताया कि एयरपोर्ट का नया टर्मिनल-2 (Terminal-2) अगले 2 साल में तैयार हो जाएगा, जिसके बाद यहां से विदेशी उड़ानें शुरू हो जाएंगी।

खेरिया हवाई अड्डा

Agra Airport: ताजनगरी आगरा पर्यटन के लिहाज से पूरे विश्व में अपनी पहचान रखता है। खासकर, मुहब्बत की निशानी ताजमहल (Tajmahal) के दीदार को देश ही नहीं बल्कि विदेशी धरती से बड़ी संख्या में पर्यटक आगरा में दस्तक देते हैं। लिहाजा, यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत करने की कवायत चल रही है। विदेशी टूरिस्ट आसानी से आवागमन कर सकें, इसके लिए ताजनगरी को नई उड़ान से संबंधित सौगात मिलने वाली है। दरअसल, हवाई अड्डे के सिविल टर्मिनल को सुविधाओं से लैस किया जा रहा है, जिसका टूरिस्ट लाभ उठा सकेंगे। उधर, खुद केंद्रीय मत्स्य पालन एवं पंचायती राज राज्यमंत्री एस.पी. सिंह बघेल ने कहा कि खेरिया स्थित हवाई अड्डे का नया टर्मिनल (Terminal-2) दो साल में पूरी तरह तैयार हो जाएगा और यहां से उड़ानों की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी।

ताजमहल

टर्मिनल भवन में चेक-इन के 32 काउंटर

आगरा के कमला नगर स्थित एक होटल में उन्होंने (एस.पी. सिंह बघेल) ने कहा कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने नए एकीकृत टर्मिनल भवन के निर्माण के लिए एक कंपनी को ठेका दे दिया है जो साल की तीसरी तिमाही जुलाई-सितंबर में कार्य शुरू कर देगी। उन्होंने कहा दो साल में सभी कार्य पूरा करके उड़ानों को शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है। स्थानीय सांसद ने कहा कि नया टर्मिनल भवन 34,346 वर्गमीटर में तैयार किया जाएगा जो कि व्यस्त समय में 1400 यात्रियों को संभालने में सक्षम होगा। टर्मिनल भवन में चार एयरोब्रिज, चेक-इन के 32 काउंटर होंगे समेत अन्य सुविधाएं होंगी।

तीन गांव की जमीन अधिग्रहित

जानकारी के लिए बताते चलें कि एयरपोर्ट के विकास के लिए तीन गांव धनौली, अभयपुरा और बलहैरा में 92.50 एकड़ भूमि के लिए अधिग्रहण के लिए 123.59 करोड़ रुपये का बजट दिया गया है। टर्मिनल के सिविल निर्माण अनुबंध के लिए जो निविदाएं आमंत्रित की गईं हैं, उनमें 441.79 करोड़ रुपये की लागत का अनुमान है था। इसकी निर्माण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 2 साल की समय सीमा निर्धारित की गई थी।

End Of Feed