Agra News: ककुआ-भांडई टाउनशिप बसाने की प्रक्रिया हुई तेज, ADA ने सात किसानों से कराया जमीन का बैनामा
Agra Kakua-Bhandai Township: आगरा विकास प्राधिकरण की नई टाउनशिप ककुआ-भांडई के लिए गुरुवार को सात किसानों से जमीन का बैनामा कराया गया। इसके लिए किसानों को सर्किट रेट से चार गुना ज्यादा भुगतान किया गया।

आगरा की नई ककुआ-भांडई टाउनशिप
Agra Kakua-Bhandai Township: आगरा में ग्वालियर रोड पर ककुआ-भांडई में नई टाउनशिप बसाने के लिए जमीन खरीदने की प्रक्रिया ने रफ्तार पकड़ ली है। आगरा विकास प्राधिकरण ने गुरुवार को 7 किसानों से बैनामा कराया। इसके तहत 4.24 हेक्टेयर जमीन का बैनामा एडीए ने करा लिया है। इसके एवज में किसानों को सर्किट रेट से चार गुना ज्यादा भुगतान मुआवजे के तौर पर किया गया है। इन किसानों को करीब 24.5 करोड़ रुपये का भुगतान हुआ है। एडीए सचिव श्रद्धा शांडिल्यायन ने बताया कि किसानों को यह भुगतान डिमांड ड्राफ्ट से किया गया।
ये भी पढ़ें - UP, Bihar Airport List: यूपी या बिहार, कहां सबसे ज्यादा एयरपोर्ट? कितने घरेलू कितने इंटरनेशनल
बैनामे करने का दिया निर्देश
आगरा में ग्वालियर रोड पर 133 हेक्टेयर भूमि पर विकास प्राधिकरण नई टाउनशिप बसाने वाला है। इसे नए शहर प्रोत्साहन योजना/मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत बसाया जा रहा है। 12 मार्च को एडीए बोर्ड की 142वीं बैठक हुई थी, जिसमें मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने टाउनशिप के लिए बैनामे करने के निर्देश दिए थे। जिसके तहत पहला बैनामा ककुआ की 0.1191 हेक्टेयर भूमि का किया गया। हालांकि इसके भुगतान का चेक बाउंस हो गया। जिसके दूसरे दिन एडीए ने आरटीजीएस से उनके बैंक खाते में धनराशि ट्रांसफर की। इसके बाद एडीए ने ढिलाई बरतनी शुरू कर दी। जिसको लेकर मंडलायुक्त ने मंगलवार को हुई समीक्षा बैठक में नाराजगी जताई थी।
9 किसानों का होना था बैनामा
एडीए द्वारा गुरुवार को 9 किसानों का बैनामा कराया जाना था। लेकिन डॉक्यूमेंट्स समय पर तैयार न हो पाने के कारण सिर्फ 7 किसानों का ही बैनामा कराया गया। ककुआ के 0.2000 हेक्टेयर भूमि के धारक श्यामवीर सिंह की भूमि का बैनामा एडीए के पक्ष में कराने पर उन्हें एक करोड़ का भुगतान किया गया। वहीं राजेद्र सिंह को उनकी 0.5600 हेक्टेयर भूमि का बैनामा करने पर 2.89 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया। इसके अलावा 2.80 करोड़ रुपये राजेन्द्र सिंह को देकर बैनामे की प्रक्रिया पूरी की गई। इन जमीनों का बैनामा एडीए के सह प्रभारी भू अर्जन दयाचंद पौरुष द्वारा कराया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | आगरा (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

Bihar Weather: बिहार में मौसम का नया रंग; रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट के दरमियान सावधानी बरतने की सलाह

बिगड़ी Delhi-NCR के मौसम की चाल, दिन में उमस वाली गर्मी तो रात में तेज हवाएं, 7 दिनों तक बारिश का अलर्ट

आज का मौसम, 20 May 2025 IMD Weather Forecast LIVE: चिलचिलाती गर्मी में राहत की बूंदें; उत्तर भारत की तपिश के बीच दक्षिण में प्री-मानसून का आगाज

कलायत में दर्दनाक हादसा, बस और बाइक की टक्कर से मची चीख-पूकार, दो महिलाओं समेत 4 की मौत

भीषण गर्मी के बीच राहत की फुहारें; दिल्ली समेत नोएडा और गाजियाबाद में होगी बारिश, सुहावना होगा मौसम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited