Lucknow News: सुखोई, तेजस के लिए तैयार है लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे, हो रहा बड़ा युद्धाभ्यास
Lucknow News: लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भारतीय वायु सेना गगन शक्ति युद्धाभ्यास करने की तैयारी कर रही है। इस युद्धाभ्यास से पहले पट्टी की मार्किंग और सुरक्षा के पुख्ता इंजताम किए जा रहे हैं।
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर होगा बड़ा युद्धाभ्यास
Lucknow News: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे के बांगरमऊ में भारतीय वायु सेना के गगन शक्ति युद्धाभ्यास की तैयारी तेज हो गई है। गगन शक्ति युद्धाभ्यास 6 और 7 अप्रैल को होगा। इस दौरान कई विमानों का प्रयोग किया जाएगा। लखनऊ एक्सप्रेसवे पर होने वाला युद्धाभ्यास तीसरी बार किया जा रहा है। इसको लेकर तैयारी जोरों पर है। युद्धाभ्यास में लड़ाकू विमान के साथ मालवाहक विमान और हेलीकॉप्टर भी शामिल होंगे। ये सभी विमान लखनऊ और आगरा से उड़ान भरेंगे। आइए आपको विमानों के नाम के साथ तैयारी से संबंधित अधिक जानकारी दें।
युद्धाभ्यास को लेकर बढ़ी सुरक्षा
लखनऊ एक्सप्रेसवे पर करीब साढ़े तीन किमी लंबी आपातकालीन हवाई पट्टी की मार्किंग शुरू कर दी गई है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। एंटी ड्रोन सिस्टम भी तैनात किया गया है। बता दें कि हवाई पट्टी को वायु सेना ने अपने अंडर में ले रखा है। यहां किस प्रकार के विमान लैंड करेंगे और उड़ान भरेंगे, इसपर चर्चा की जा रही है। इस पट्टी पर किसी के भी आने की अनुमति नहीं है। लोगों के साथ पशुओं को पट्टी पर आने से रोकने के लिए बैरिकेडिंग की गई है।
तीन घंटे की होगी रिहर्सल
मिली जानकारी के अनुसार, 6 अप्रैल को करीब 3 घंटे रिहर्सल की जाएगी। उसके बाद 7 अप्रैल को युद्धाभ्यास होगा। रिहर्सल और युद्धाभ्यास के दौरान लखनऊ, आगरा और कई अन्य शहरों से विमान उड़ान भरने के लिए तैयार हैं।
ये विमान होंगे शामिल
गगन शक्ति युद्धाभ्यास के दौरान जगुआर, मिराज-2000, सुखोई-30, सी-130-जे हरक्यूलिस, एएन-32, तेजस, हेलीकॉप्टर प्रचंड, चिनूक, अपाचे हेलीकॉप्टर प्रमुख रूप से शामिल रहेंगे। इसके अलावा भी कई अन्य विमान युद्धाभ्यास में शामिल होंगे। जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले हुए युद्धाभ्यास में लड़ाकू विमानों की सुरक्षित लैंडिंग के बाद इस साल न केवल लड़ाकू विमानों को बल्कि मालवाहक विमान और हेलीकॉप्टरों को शामिल किया गया है।
बता दें कि वर्ष 2009 में भारत और अमेरिका के बीच कोप इंडिया युद्धाभ्यास हुआ था। इसी दौरान सी-130-जे हरक्यूलिस विमानों सहित कई विमानों का प्रदर्शन किया गया था। इस युद्धाभ्यास के बाद ही दोनों देशों के बीच हरक्यूलिस विमान की खरीद का समझौता हुआ था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | आगरा (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
varsha kushwaha author
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.c...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited