आगरा में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक में फंसकर 300 मीटर तक घिसटते रहे युवक
आगरा के छत्ता इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। रविवार रात करीब 11 बजे वाटरवर्क्स चौराहे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सहित दोनों युवक ट्रक के आगे के हिस्से में फंस गए और करीब 300 मीटर तक सड़क पर घिसटते रहे।
सांकेतिक फोटो।
Agra News: आगरा के छत्ता इलाके में मोटरसाइकिल सवार दो युवक ट्रक से टक्कर लगने के बाद अपने वाहन सहित उसमें फंसकर करीब 300 मीटर तक घिसटते रहे। कुछ राहगीरों ने ट्रक को जबरन रुकवाकर दोनों नौजवानों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
घटना का वीडियो वायरल
घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि एक ट्रक के अगले हिस्से में अपनी मोटरसाइकिल सहित फंसे दो युवक पास से गुजर रहे वाहन चालकों से मदद मांग रहे हैं।
300 मीटर तक घिसटते रहे युवक
आगरा में छत्ता थाने के प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया, "यह घटना रविवार रात करीब 11 बजे आगरा के वाटरवर्क्स चौराहे पर हुई। चालक ने कैंटर- ट्रक रोकने के बजाय उसकी गति बढ़ा दी और दोनों युवकों को करीब 300 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। बाद में स्थानीय लोगों ने चालक से जबरन वाहन रुकवाकर युवकों को बचाया।"
उन्होंने बताया कि युवकों को नजदीकी अस्पताल में भेजा गया है। उनका इलाज किया जा रहा है। उनकी हालत स्थिर है। युवक आगरा के रहने वाले हैं। घटना के बाद कैंटर ट्रक चालक को गिरफ्तार और कैंटर को जब्त कर लिया गया है।
इनपुटः भाषा
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। आगरा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें
Delhi NCR Weather: दिल्ली में बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन, आज भी बरसेंगे बदरा, जानें क्रिसमस पर कैसा रहेगा मौसम
Kal Ka Mausam, [25 DEC 2024]: Delhi NCR में बारिश से बदला मौसम, पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड; जानें ताजा अपडेट
लखनऊ में बैंक लूटने वाले एक और लुटरे का हुआ एनकाउंटर, गाजीपुर में मारा गया आरोपी सनी दयाल
Mumbai Fire: सिंगर शान की रिहायशी इमारत में लगी आग, दमकल की 10 गाड़ियों ने पाया काबू
गाजियाबाद में हिंदू संगठनों का आरोप, शिवलिंग के पास बनाई मजार; जांच शुरू
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited