पिता की हत्या के आरोपी को भरी पंचायत में गोली मारकर बेटा फरार

मथुरा के एक गांव में पंचायत बुलाई गई थी। इसी पंचायत के दौरान एक व्यक्ति की दूसरे से बहस हो गई और इसी बीच उसने दूसरे पर गोली चला दी। दरअसल जिस व्यक्ति ने गोली चलाई, उसके पिता की 2 साल पहले हत्या हो गई थी। जिस व्यक्ति को उसने गोली मारी, उसी पर उसके पिता की हत्या का आरोप था।

मथुरा में हत्या

खबर उत्तर प्रदेश के मथुरा (Mathura) की है। यहां शेरगढ़ के पैगांव में सीताराम बगीची पर सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ पंचायत की बैठक बुलाई गई। इसी बैठक में पूर्व प्रधान स्वर्गीय रामवीर का बेटा कृष्णा चौधरी भी पहुंचा। कृष्णा चौधरी यहां अपने पिता की हत्या का बदला लेने के इरादे से पहुंचा था। भरी पंचायत में उसने धांय-धांय गोलियां दागकर पिता की हत्या के आरोपी को गोलियों से भून दिया।
पंचायत में पहुंचा कृष्णा अपने पिता का हत्या का बदला लेना चाहता था। इसके लिए उसने पूर्व प्रधान की हत्या के आरोपी अनमोल पहलवान पर भरी पंचायत में गोलियां दाग दीं। गोली लगने से अनमोल की की मौके पर ही मौत हो गई।
अनमोल पहलवान को गोली मारने के बाद कृष्णा चौधरी मौके से फरार हो गया। गोली की आवाज सुनते ही अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। एसपी ने जानकारी दी कि इस घटना के पीछे पुरानी रंजिश है।
End Of Feed