होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Mathura Road Accident: ओवरटेक की कोशिश में ट्रैक्टर से टकराया ट्रक, तीन लोगों की मौत

Mathura Road Accident: मथुरा में रविवार सुबह एक ट्रैक्टर ट्रॉली को ऑवरटेक करने की कोशिश में ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों गाड़ियों के चालकों समेत 3 लोगों की मौत हो गई और एक घायल व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

AccidentAccidentAccident

मथुरा में सड़क दुर्घटना

Mathura Road Accident: मथुरा के छाता कोतवाली थाना क्षेत्र में एक चीनी मिल के सामने रविवार सुबह ट्रैक्टर ट्रॉली और ट्रक की टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन व्यक्तियों की मौत हो गयी और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। घायल व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

छाता से मथुरा जा रहे थे वाहन

छाता कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संजय कुमार त्यागी ने कहा, ‘‘इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।’’ हादसा उस समय हुआ, जब तेज रफ्तार ट्रक ने ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से आगे निकलने की कोशिश में उसे टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि दोनों वाहन छाता से मथुरा जा रहे थे।

End Of Feed