आगरा में मेयर के 'बंदूकबाज' देवर का कारनामा, सड़क पर फायरिंग की तो पुलिस ने पहुंचाया हवालात

Agra News : सिकंदरा निवासी महेश पाल सिंह पुत्र खुशहाल सिंह लाइसेंसी पिस्‍टल धारक हैं। शनिवार को सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें कि वे पिस्‍टल से सरेराह कानून की धज्जियां उड़ाते हुए फायरिंग करते हुए दिखा।

पुलिस द्वारा जारी की गई आरेापी की फोटो। (Photo Credit - @agrapolice)

Agra News : आगरा में हेमलता दिवाकर को मेयर बने अभी कुछ ही दिन बीते हैं, लेकिन उनके देवर ने कुछ ऐसा कर दिया कि अब उन्‍हें हवालात की सैर करनी पड़ गई है। दरअसल, मेयर के देवर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसके बाद पुलिस ने एक्‍शन लेते हुए उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया और आर्म्स एक्‍ट के तहत केस दर्ज कर लिया। बताते हैं कि, शनिवार को वायरल हुए वीडियो में उन्‍हें एक लाइसेंसी पिस्‍टल के साथ सड़क पर फायरिंग करते हुए देखा गया था।

ये है पूरा मामला

सिकंदरा निवासी महेश पाल सिंह पुत्र खुशहाल सिंह लाइसेंसी पिस्‍टल धारक हैं। शनिवार को सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें कि वे पिस्‍टल से सरेराह कानून की धज्जियां उड़ाते हुए फायरिंग करते हुए दिखा। वीडिया जैसे ही वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई और उन्‍हें गिरफ्तार पिस्‍टल को अपने कब्‍जे में ले लिया। वहीं, पुलिस ने बताया है कि, टीम ने उन पर आर्म्स एक्‍ट की धारा 27/30 के तहत मामला दर्ज किया है। बता दें कि, महेश पाल के सोशल मीडिया अकाउंट पर कई ऐसे फोटो हैं जो इस बात की तस्‍दीक करते हैं कि, उसे हथियारों का काफी शौक है।

End Of Feed