Mathura News: मथुरा में बदमाशों ने सर्राफा कारोबारी को बनाया निशाना, बंदूक के बल पर लाखों की लूट
मथुरा में बदमाशों ने सर्राफा कारोबारी को निशाना बनाया। बदमाशों ने बंदूक के बल पर कारोबारी से लाखों रुपये नकदी और ज्वेलरी की लूट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मथुरा में लूट की वारदात।
Mathura News: मथुरा जिले में आगरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गहनों की दुकान बंद कर स्कूटी से घर लौट रहे सर्राफा कारोबारी पिता-पुत्र को मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने कथित तौर पर तमंचे की नोक पर लूट लिया। पुलिस ने बताया कि लुटेरे वारदात के बाद अंधाधुंध गोलियां चलाते हुए फरार हो गए और उनकी तलाश की जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने शनिवार को बताया कि रिफाइनरी क्षेत्र की ब्रजरज धाम कॉलोनी निवासी बांकेलाल वर्मा क्षेत्र के तंतूरा गांव रोड पर मूलचंद ज्वैलर्स के नाम से सर्राफे की दुकान चलाते हैं।
घर लौटते वक्त लूट की वारदात
उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात वह अपने पुत्र सोनू के साथ जब स्कूटी से घर लौट रहे थे, तभी राधाकृष्ण गार्डन मैरिज होम के निकट हाईवे पर मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने उन्हें तमंचा दिखाकर रोक लिया और स्कूटी में रखा थैला छीनने लगे। पांडेय ने बताया कि प्रतिरोध करने पर बदमाशों ने तमंचे की बट से प्रहार किया और गोली मारने की धमकी दी। पिता-पुत्र ने वारदात के तुरंत बाद पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी।
मौके पर पहुंची पुलिस की टीम
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर वह स्वयं पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। देर रात आगरा परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार ने भी मौके पर पहुंच कर घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की।
एसएसपी ने बताया कि इस मामले के खुलासे के लिए पुलिस की पांच टीम का गठन किया गया है, जो अलग-अलग एंगल से मामले की जांच कर रही हैं। उन्होंने बताया कि लूटे गए माल में ढाई लाख रुपए की नकदी व कई लाख के जेवर शामिल हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | आगरा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

'हमें नौकरी चाहिए, लाठीचार्ज नहीं'; कांग्रेस के कन्हैया कुमार ने बिहार सरकार को जमकर घेरा

कल का मौसम 12 April 2025: मौसम सुहावना बनाएगा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस, कहीं गिरेंगे ओले तो कहीं होगी भारी बारिश; पश्चिमी भारत में जारी रहेगी हीटवेव

ऑटो ही नहीं सभी स्कूली वाहनों को लेकर सख्त हुई सरकार, लागू हुए नए नियम नहीं माना तो ये होगी कार्रवाई

दिल्ली-NCR में 15 मिनट में होगी झमाझम बारिश! हवाओं ने पकड़ी रफ्तार

आरा-मोहनिया सहित तीन बायपास से बिहार के कई जिलों का सफर होगा आसान, 600 करोड़ की परियोजना पर काम शुरू
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited