आगरा में मॉडल से ठगी, दो घंटे तक डिजिटल अरेस्ट; खाते से गायब हुए 99 हजार रुपये

आगरा में एक मॉडल के साथ साइबर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जालसाजों ने मॉडल को 'डिजिटल अरेस्ट' का झांसा देकर 99,000 रुपये ठग लिए।

सांकेतिक फोटो।

उत्तर प्रदेश के आगरा में जालसाजों ने एक मॉडल को ‘डिजिटल अरेस्ट’ कर उससे 99,000 रुपये ऐंठ लिये। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। वर्ष 2017 में पूर्व फेमिना मिस इंडिया-वेस्ट बंगाल का खिताब जीतने का दावा करने वाली मॉडल को साइबर अपराधियों ने बैंक में अवैध धन प्राप्त करने के आरोप में दो घंटे तक ‘डिजिटल अरेस्ट’ रखा और गिरफ्तारी से बचने के लिए 99,000 उनके बताये बैंक खाते में डालने को कहा।

पीड़िता ने दर्ज कराई शिकायत

सहायक पुलिस आयुक्त (लोहामंडी) मयंक तिवारी ने बताया कि शाहगंज थानाक्षेत्र के बोदला-शाहगंज रोड की रहने वाली पीड़िता व मॉडल शिवांकिता दीक्षित ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि जालसाजों ने मंगलवार को दीक्षित को व्हाट्सऐप कॉल किया और मादक पदार्थों की तस्करी का पैसा अपने खाते में प्राप्त करने का आरोप लगाया।

दो घंटे तक डिजिटल अरेस्ट

अधिकारी ने बताया कि अपराधियों ने खुद को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) का अधिकारी बताया और दो घंटे तक वीडियो कॉल पर पीड़िता को नजरबंद रखा। उन्होंने बताया कि कॉल कटने पर दीक्षित ने अपने परिवार को इसकी सूचना दी और बाद में उन्हें एहसास हुआ कि वह साइबर घोटाले का शिकार हुई हैं। तिवारी ने बताया कि साइबर पुलिस थाना में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

End Of Feed