श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर कुट्टू का प्रसाद खाने के बाद मथुरा में 60 से ज्यादा लोग बीमार, अस्पतालों में भर्ती

भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में उनके जन्मोत्सव पर प्रसाद खाने से 60 से ज्यादा लोग बीमार हो गए। फूड पॉइजनिंग होने पर लोगों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कुछ को आगरा के अस्पतालों में भी ले जाया गया है। इस मामले में जांच की जा रही है।

मथुरा में प्रसाद ग्रहण करने के बाद बीमार पड़े लोग (फोटो -मेटा AI)

मथुरा : सोमवार को बड़े ही धूम-धाम से श्रीकृष्म जन्माष्टमी का त्योहार मनाया गया। श्रद्धालुओं ने दिनभर व्रत रखा और शाम को भगवान की पूजा करके प्रसाद ग्रहण किया। लेकिन इसी प्रसाद को खाने के बाद भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मथुरा में 60 से ज्यादा लोग बीमार हो गए। आनन-फानन में बीमारों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। जिन दुकानों से प्रसाद की सामग्री ली गई थी उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

मथुरा में 60 से अधिक लोग कुट्टू के आटे से बने 'प्रसाद' को खाने के बाद कथित तौर पर फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंगलवार को अधिकारियों ने यह जानकारी दी। कुट्टू के आटे की आपूर्ति करने वाले दो दुकानदारों के यहां जिला खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने छापा मारकर दुकानें सील कर दी हैं और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का व्रत रखने वाले महिलाओं और बच्चों समेत 60 से अधिक लोगों की कुट्टू के आटे से बने पूड़ी और पकौड़े खाने के बाद फूड पॉइजनिंग के कारण तबीयत बिगड़ गई। उन्होंने बताया कि इन लोगों को पेट दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत होने के बाद आगरा तथा मथुरा के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि पीड़ितों की हालत स्थिर है और उनका इलाज किया जा रहा है।

End Of Feed