Indian Railway: मुंबई-कानपुर स्पेशल का अछनेरा स्टेशन पर होगा ठहराव, ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक ट्रेनें भी चलेंगी
Indian Railway: भारतीय रेलवे ने मुंबई सेंट्रल-कानपुर अनवरगंज सुपरफास्ट साप्ताहिक ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेन 11 मार्च से चलेगी। ट्रेन का आगरा का अछनेरा में भी स्टॉप दिया गया है। इसके साथ ही रेलवे ने ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। ऐसे में यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
आगरा के अछनेरा में होगा ट्रेन का ठहराव
- आगरा के अछनेरा स्टेशन पर रूककर चलेगी मुंबई-कानपुर स्पेशल ट्रेन
- इस ट्रेन के संचालन से यात्रियों का सफर होगा आसान
- ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक ट्रेनों का संचालन शुरू होने से राहत
जानकारी के अनुसार, गाड़ी संख्या 09185 मुंबई सेंट्रल-कानपुर अनवरगंज सुपरफास्ट साप्ताहिक ट्रेन 11 मार्च से 24 जून तक चलेगी। मुंबई सेंट्रल से चलने वाली यह ट्रेन हर रविवार सुबह छह बजे अछनेरा स्टेशन पर आएगी। जबकि कानपुर अनवरगंज से रविवार को चलने वाली ट्रेन देर रात 2.25 बजे अछनेरा स्टेशन पर पहुंचेगी।
इस ट्रेन के चलने से यात्रियों को मिलेगी राहतगाड़ी संख्या 09185 मुंबई सेंट्रल-कानपुर अनवरगंज विशेष ट्रेन 11, 18, 25 मार्च, 15, 22, 29 अप्रैल, 13, 20, 27 मई और 10, 17 व 24 जून को चलेगी। गाड़ी संख्या 09186 कानपुर अनवरगंज-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन 12, 19, 26 मार्च, 16, 23, 30 अप्रैल, 14, 21, 28 मई और 11, 18 व 25 जून को चलेगी। इससे ट्रेन के संचालन से यात्रियों को आवाजाही में आसानी होगी।
ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक ट्रेनों का संचालन उधर, ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है। गाड़ी संख्या 09075/09076 मुम्बई सेंट्रल काठगोदाम मुम्बई सेंट्रल साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष ट्रेन स्पेशल किराया के साथ चलेगी। मुंबई सेंट्रल काठगोदाम सुपरफास्ट स्पेशल, 08 मार्च 2023 से 28 जून तक मुंबई सेंट्रल से हर बुधवार को 11.00 बजे चलेगी। गुरुवार को 14.30 बजे काठगोदाम पहुंचेगी। ऐसे ही गाड़ी संख्या 09076 काठगोदाम मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन 29 जून तक काठगोदाम से हर गुरुवार को शाम 5.30 बजे चलकर शुक्रवार को 8.55 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।
यूपी के इन स्टेशनों पर होगा ठहरावगाड़ी संख्या 09117 सूरत सूबेदारगंज स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन स्पेशल किराया के साथ चलेगी। गाड़ी संख्या 09117 सूरत सूबेदारगंज स्पेशल एक्सप्रेस 10 मार्च से 30 जून 2023 तक सूरत से हर शुक्रवार को शाम 06.00 बजे चलकर शनिवार को रात 08.40 बजे सूबेदारगंज पहुंचेगी। ऐसे ही गाड़ी संख्या 09118 सूबेदारगंज सूरत स्पेशल सुपरफास्ट 11 मार्च से एक जुलाई, 2023 तक सूबेदारगंज से हर शनिवार को शाम 7.25 बजे चलकर रविवार को रात 20.00 बजे सूरत पहुंचेगी। ट्रेन का दोनों दिशाओं में यूपी के इटावा, गोविंदपुरी और फतेहपुर स्टेशनों पर ठहराव होगा। ट्रेन में एक सेकंड एसी, एक सेकंड कम थर्ड एसी, चार थर्ड एसी, बारह स्लीपर और चार सामान्य श्रेणी के कोच होंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | आगरा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited