मथुरा में पेड़ काटने पर NGT ने जताई नाराजगी, जांच के लिए समिति की गठित

मथुरा में पेड़ काटने को लेकर एनजीटी ने नाराजगी जताई है। पेड़ काटने की शिकायत पर जांच समिति का गठन किया गया है। जांच समिति अगले साल जनवरी में अपनी रिपोर्ट सौंपी है।

फाइल फोटो।

मथुरा के वृंदावन मार्ग पर पेड़ काटने के मामले में एनजीटी (NGT) न्यायालय ने नाराजगी जताई है। याचिकाकर्ता नरेंद्र कुमार गोस्वामी, मधुमंगल शुक्ला की याचिका पर एनजीटी न्यायालय ने सुनवाई करते हुए नाराजगी जताई है। पेड़ कटान मामले की जांच के लिए एनजीटी न्यायालय ने समिति गठन के आदेश दिए हैं।

समिति में कौन-कौन होंगे शामिल?

न्यायालय ने पेड़ काटने की सच्चाई जानने के लिए जिस समिति का गठन किया है, उसमें मथुरा के डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह समिति के नोडल अधिकारी होंगे। इसके अलावा सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, मेंबर MOEF मिनिस्ट्री ऑफ़ एनवायरनमेंट एंड फॉरेस्ट क्लाइमेट चेंज लखनऊ, प्रिंसिपल चीफ कंजर्वेटर ऑफ फारेस्ट, निदेशक फॉरेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया समिति के सदस्य रहेंगे।

सैटेलाइट से रखी जाएगी निगरानी

बताया गया कि पेड़ काटने वाले स्थान की सैटेलाइट से निगरानी रखी जाएगी। बता दें कि 22 जनवरी 2025 को NGT न्यायालय में सुनवाई के दौरान मामले की जांच रिपोर्ट पेश समिति करेगी।

End Of Feed