कल ठीक होगा पंप, भीषण गर्मी के बीच आगरा के इन इलाकों में आज भी पानी की किल्लत

भीषण गर्मी के दौरान आगरा में लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। यहां के लोगों का कहना है कि जब सबसे ज्यादा पानी की जरूरत है, ऐसे वक्त में ही पानी की किल्लत हो रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि मंगलवार तक इस समस्या का समाधान निकाल लिया जाएगा। लेकिन, कई इलाकों में अगले तीन दिनों तक पानी की आपूर्ति नहीं की जा सकेगी-

water crisis

आगरा के इन इलाकों में पानी की किल्लत

Agra: आगरा के कुछ इलाकों में लोग पानी की समस्या से जूझ रहे है। गर्मी के इस मौसम में जब सबसे ज्यादा पानी की जरूरत है, उसी समय में यहां पानी की भारी कमी हो रही है। पंप खराब होने से यहां कई इलाकों में पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। उम्मीद की जा रही है कि मंगलवार तक इस समस्या का समाधान हो जाएगा। सिकंदरा वॉटर वर्क्स से पाली लिफ्ट करेने वाली मोटर में दिक्कत आने की वजह से लोगों को इस परेशानी का समाना करना पड़ रहा है। कम प्रेशर के वजह से आगरा के कई जगहों शाहगंज और आवास विकास कलोनी में इस वजह से पानी की आपूर्ति प्रभावित है। जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह भी कई क्षेत्रों में पानी नहीं आया। हालांकि, शाम को जाकर लोगों को पानी की समस्या से थोड़ी-बहुत राहत जरूर मिल सकी।

सिकंदरा वाटर वर्क्स से पानी लिफ्ट करने वाली मोटर को मंगलवार तक ठीक किया जा सकेगा। तब तक यहां के लोगों को पानी के संकट से जूझना पड़ेगा। कम प्रेशर के कारण शाहगंज और आवास विकास कालोनी में पानी की समस्या बनी रहेगी। शनिवार सुबह भी कई क्षेत्रों में पानी नहीं पहुंच सका।

अगले 3 दिनों तक रहेगी पानी की समस्या

सिकंदरा वॉटर वर्क्स से चार पंपों से पानी लिफ्ट कर आवास विकास, सिकंदरा और शाहगंज सहित दूसरे क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति की जाती है। जिनमें से एक पंप खराब हो गया है, जिस वजह से आवास विकास और शाहगंज क्षेत्र में पानी की आपूर्ति प्रभावित हो रही है। शनिवार सुबह बालाजीपुरम, गढ़ी भदौरिया, चाणक्यपुरी, मानस नगर और आवास विकास के कई क्षेत्रों में सुबह पानी नहीं पहुंच सका। शाम को ही पानी की थोड़ी बहुत आपूर्ति हो सकी। भीषण गर्मी के चलते पानी की अधिक आवश्यकता रहती है। लेकिन यह समस्या अभी तीन दिन तक और रहेगी।

जरूरी समय में पानी की कमी

आगर में तीन पंप ठीक से काम कर रहे हैं। गढ़ी भदौरिया के रहने वाले मंकू पंडित ने बताया कि ऐसे वक्त में पानी नहीं मिल पा रहा है, जिस वक्त सर्वाधिक पानी की आवश्यकता होती है। चाणक्यपुरी के हेमंत कुमार और मानस नगर निवासी डंबर सिंह, कुलदीप सिंह ने बताया कि कई दिनों से पानी की आपूर्ति प्रभावित है। शिकायत करने के बाद भी कोई हल नहीं निकल पा रहा है। बाहर से पानी मंगाना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें- गर्मी बढ़ने के साथ ट्रांसफार्मरों के फ्यूज उड़ने लगे, बिजली कटने से हो रही भारी परेशानी

225 की जगह 210 एमएलडी हो रही है आपूर्ति

गंगाजल परियोजना इकाई के परियोजना प्रबंधक एहितशाम ने बताया कि आमतौर पर 225 एमएलडी पानी की आपूर्ति की जाती है। लेकिन एक पंप खराब होने के कारण 210 एमएलडी ही पानी की सप्लाई हो पा रही है। मंगलवार तक पंप ठीक हो जाएगी।

इन क्षेत्रों में कल शाम को जलापूर्ति रहेगी बाधित

जासं, आगराः लायर्स कालोनी जेडपीएस, अदनबाग एक्सटेंशन और दयालबाग ओएचटी टैंकों की सफाई का कार्य किया जाएगा। जिसके कारण सोमवार को लायर्स कालोनी, जवाहरबाग, गणेश नगर, कौशलपुर, रनधीर नगर, चंद्रा नगर, ओमनगर, अदनबाग, मैत्रीबाग, जयरामबाग, राजश्री अपार्टमेंट, अमरबाग, फ्रेंडस कालोनी, सरलाबाग, सूर्या एन्क्लेव, सुंदरबाग, अनुपम बाग आदि क्षेत्रों में शाम की जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। अधिशासी अभियंता जलकल ने बताया कि मंगलवार सुबह रोजाना की भांति जलापूर्ति की जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | आगरा (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Maahi Yashodhar author

माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited