कल ठीक होगा पंप, भीषण गर्मी के बीच आगरा के इन इलाकों में आज भी पानी की किल्लत

भीषण गर्मी के दौरान आगरा में लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। यहां के लोगों का कहना है कि जब सबसे ज्यादा पानी की जरूरत है, ऐसे वक्त में ही पानी की किल्लत हो रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि मंगलवार तक इस समस्या का समाधान निकाल लिया जाएगा। लेकिन, कई इलाकों में अगले तीन दिनों तक पानी की आपूर्ति नहीं की जा सकेगी-

आगरा के इन इलाकों में पानी की किल्लत

Agra: आगरा के कुछ इलाकों में लोग पानी की समस्या से जूझ रहे है। गर्मी के इस मौसम में जब सबसे ज्यादा पानी की जरूरत है, उसी समय में यहां पानी की भारी कमी हो रही है। पंप खराब होने से यहां कई इलाकों में पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। उम्मीद की जा रही है कि मंगलवार तक इस समस्या का समाधान हो जाएगा। सिकंदरा वॉटर वर्क्स से पाली लिफ्ट करेने वाली मोटर में दिक्कत आने की वजह से लोगों को इस परेशानी का समाना करना पड़ रहा है। कम प्रेशर के वजह से आगरा के कई जगहों शाहगंज और आवास विकास कलोनी में इस वजह से पानी की आपूर्ति प्रभावित है। जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह भी कई क्षेत्रों में पानी नहीं आया। हालांकि, शाम को जाकर लोगों को पानी की समस्या से थोड़ी-बहुत राहत जरूर मिल सकी।

सिकंदरा वाटर वर्क्स से पानी लिफ्ट करने वाली मोटर को मंगलवार तक ठीक किया जा सकेगा। तब तक यहां के लोगों को पानी के संकट से जूझना पड़ेगा। कम प्रेशर के कारण शाहगंज और आवास विकास कालोनी में पानी की समस्या बनी रहेगी। शनिवार सुबह भी कई क्षेत्रों में पानी नहीं पहुंच सका।

अगले 3 दिनों तक रहेगी पानी की समस्या

End Of Feed