गोवा की तरह अब यूपी में भी किराये पर मिलेंगी बाइक और बुलेट, पर्यटन स्थलों की सैर कर सकेंगे सैलानी, जानें किराया
Agra Bike And Bullet Rent: ताजनगरी आगरा में अब हिल स्टेशंस और गोवा की तर्ज पर रेंटल बाइक मिलेंगी। पर्यटक अब रेंट पर बाइक, बुलेट या स्कूटी लेकर ताजमहल के अलावा मथुरा-वृंदावन, भरतपुर भी घूमने जा सकेंगे। ताजनगरी में शासन स्तर से पहला रेंटल बाइक का लाइसेंस जारी हो गया है। आगरा कैंट के राहुल कपूर को यह लाइसेंस मिला है।
आगरा में मिलेंगी रेंटल बाइक, बुलेट और स्कूटी
मुख्य बातें
- गोवा की तर्ज पर आगरा में मिलेंगी रेंटल बाइक, बुलेट और एक्टिवा
- यूपी में रेंटल बाइक का पहला लाइसेंस आगरा में दिया गया
- आगरा से होगी शुरुआत, जानिए कितना देना होगा किराया
Rental Bike in Agra: उत्तर प्रदेश में रेंटल बाइक का पहला लाइसेंस ताजनगरी आगरा में जारी किया गया है। गोवा की तर्ज पर पर्यटक बाइक और बुलेट से पर्यटन स्थलों की सैर कर सकेंगे। पर्यटक आगरा के साथ मथुरा और भरतपुर तक घूमने जा सकेंगे। 500 से 1200 रुपये रोजाना का किराया देना पड़ेगा। आपको बता दें कि गोवा में पर्यटकों को घूमने के लिए दो पहिया वाहन किराए पर मिलते हैं। किसी भी स्थल पर जाने में पर्यटकों को परेशानी नहीं होती है। ताजनगरी में भी पर्यटक दो पहिया वाहन से हर पर्यटन स्थल का आनंद ले सकेंगे।
ताजनगरी में शासन स्तर से पहला रेंटल बाइक का लाइसेंस जारी हो गया है। आगरा कैंट के राहुल कपूर को यह लाइसेंस मिला है। वह साल 2017 से रेंटल बाइक के लिए कोशिश कर रहे थे। अभी सात दो पहिया वाहन के लिए इजाजत मिली है।
वाहन की नंबर प्लेट के कलर पर भी असमंजसराहुल के अनुसार, इन वाहनों में जीपीआरएस की भी सुविधा रहेगी। वाहनों का किराया घंटे के हिसाब से तय किया गया है। बाइक के लिए 500, एक्टिवा का 550 और बुलेट का किराया रोजाना का 1200 रुपये रखा है। एआरटीओ एके सिंह के अनुसार, रेंटल बाइक का पहला लाइसेंस दिया गया है। सभी दो पहिया वाहन कॉमर्शियल होंगे। इनका परमिट भी जारी किया जाएगा। वहीं, रेंटल बाइक से पर्यटक आगरा के साथ मथुरा और भरतपुर भी घूम सकेंगे है। इसके लिए रेंटल बाइक एजेंसी को परमिट लेना पड़ेगा। जिले का परमिट लेने पर मथुरा नहीं जा सकेंगे। ऐसे में अब परमिट को लेकर आरटीओ में निर्देश देखे जा रहे है, क्योंकि रेंटल बाइक का यह पहला मामला है। वहीं, रेंटल बाइक की नंबर प्लेट के कलर को लेकर भी असमंजस की स्थिति बनी है।
आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस की कॉपी करनी होगी जमारेंटल बाइक लेने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस और आधार कार्ड की फोटोकॉपी जमा करनी होगी। इसके साथ एक हजार रुपये सिक्योरिटी के तौर पर जमा करने होंगे। यह राशि बाइक वापस करने के समय ही लौटा दी जाएगी। विदेशी पर्यटकों को इंटरनेशन ड्राइविंग लाइसेंस की फोटोकॉपी जमा करनी होगी। रेंटल बाइक बिना ड्राइविंग लाइसेंस के किराये पर नहीं मिल सकेगी। सड़क सुरक्षा को लेकर बाइक एजेंसी की ओर से ग्राहकों को दो हेलमेट भी दिए जाएंगे। हेलमेट लगाना जरूरी होगा। इसके अलावा दो पहिया वाहन पर एजेंसी अपने कार्यालय से निगरानी रखेगी। कोई सैलानी रास्ता भटक जाता है, तो उसे एजेंसी से मदद मिल सकेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | आगरा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited