New Year 2025: नए साल पर मथुरा में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, बांके बिहारी के दर्शन के लिए लगी लंबी कतार
Banke Bihari temple: उत्तर प्रदेश के मथुरा में नए साल के अवसर पर बांके बिहारी के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ पहुंची है। आज भक्तों की संख्या इतनी अधिक है कि मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी हुई है।
बांके बिहार के दर्शन के लिए भारी संख्या में मथुरा पहुंचे श्रद्धालु
Banke Bihari temple: बांके बिहारी मंदिर में नव वर्ष के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी हुई है। भक्त अपने भगवान के दर्शन के लिए भारी संख्या में मथुरा पहुंचे हैं। बीते कुछ सालों से बांके बिहारी मंदिर और मथुरा में श्रद्धालुओं की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। वीकेंड के साथ अब वीक डे में भी भीड़ होने लगी है। इस बीच नए साल की अच्छी शुरुआत करने के लिए भारी संख्या में भक्त मंदिर पूजा-अर्चना करने पहुंचे हैं।
एक जनवरी से पहले ही मंदिर प्रबंधन ने नए साल पर बांके बिहारी मंदिर में भारी संख्या में भक्तों के पहुंचने की संभावना जताई गई थी। इसे देखते हुए पहले ही आवश्यक प्रबंध किए गए थे, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
जिला प्रशासन ने लगाई बाहरी वाहनों पर प्रतिबंध
नए साल के अवसर पर मथुरा-वृंदावन आने वाले लोगों को ध्यान में रखते हुए और जिला प्रशासन ने व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए 1 जनवरी से 2 जनवरी तक बाहरी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया था। ताकि शहर की यातायात व्यवस्था इससे बाधित न हो सके और जाम से बचा जा सके। अपने आराध्य की शरण में नया साल की शुरुआत करने पहुंचे भक्त गोकुल, गोवर्धन, बरसाना और नंदगांव भी दर्शन के लिए पहुंचते हैं। इस बीच श्रद्धालु सभी स्थानों के दर्शन आसानी से कर सकें इसका ध्यान मंदिर प्रबंधन के साथ जिला प्रशासन द्वारा भी रखा जाता है। सुगम दर्शन के लिए मंदिर प्रबंधन द्वारा श्रद्धालुओं के लिए पहले ही गाइडलाइन जारी कर दी गई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। आगरा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
आज का मौसम, 3 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में गलन भरी ठंड, कई राज्यों में शीतलहर का कहर जारी
Jharkhand: पलामू में घने कोहरे के कारण भीषण हादसा, बस से टकराने से ट्रक चालक की मौत, 15 लोग घायल
Delhi NCR Aaj Ka Mausam: दिल्लीवासी प्रचंड ठंड के लिए रहे तैयार, इस दिन होगी बारिश, गिरेगा तापमान-बढ़ेगी सर्दी
Report: एशिया में ट्रैफिक का कहर, दो भारतीय शहरों में लोग सड़क पर ही गुजार देते हैं 132 घंटे
घने कोहरे की आगोश में दिल्ली-एनसीआर, गाड़ियों की रफ्तार पर लगा ब्रेक, ये ट्रेनें- फ्लाइट्स भी लेट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited